इंग्लैंड की सरजमीं पर सिराज ने रचा इतिहास
मोहम्मद सिराज इंग्लैंड की सरजमीं पर अमर सिंह, चेतन शर्मा, ईशांत शर्मा और भुवनेश्वर कुमार के बाद पांच विकेट हॉल लेने वाले 5वें भारतीय तेज गेंदबाज बने हैं। इसके साथ ही 1993 के बाद पहली बार एजबेस्टन में 6 विकेट हॉल करने वाले मेहमान गेंदबाज भी बने हैं। सिराज के करियर का ये चौथा पांच विकेट हॉल है और 2024 में केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6-15 के बाद ये उनका दूसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।
सिराज ने चार तो आकाश दीप ने झटके चार विकेट
इंग्लैंड की पहली पारी 407 रन पर समाप्त हुई। इंग्लैंड ने तीसरे दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 77 रन से की थी। टीम ने 84 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए। इसके बाद जेमी स्मिथ और हैरी ब्रूक ने छठे विकेट के लिए 303 रन जोड़कर टीम को मुश्किल से निकालते हुए स्कोर को 387 तक पहुंचाया और फॉलोऑन बचाया। ब्रूक 158 रन बनाकर छठे विकेट के रूप में आउट हुए। अगले चार विकेट 20 रन जोड़कर गिर गए। जेमी स्मिथ 184 रन पर नाबाद रहे। भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने छह और आकाश दीप ने चार विकेट लिए।
भारत ने दूसरे पारी में की तेज शुरुआत, लेकिन…
इंग्लैंड को 407 रन पर समेटकर भारतीय टीम ने पहली पारी के आधार पर 180 रन की लीड ली। भारतीय टीम ने दूसरी पारी की शुरुआत आक्रामक अंदाज में की। जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी ने वनडे के अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 7.3 ओवर में 51 रन जोड़ दिए। लेकिन अगली गेंद पर जायसवाल आउट हो गए। वह 22 गेंद पर छह चौके की मदद से 28 रन बनाकर जोश टंग का शिकार बने। इसके बाद संभलकर बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 32 गेंद पर सिर्फ 13 रन जोड़े। राहुल 38 गेंद पर छह चौके की मदद से 28 रन पर खेल रहे हैं। वहीं, करुण नायर 18 गेंद पर 7 रन बनाकर नाबाद हैं। टीम का स्कोर एक विकेट पर 64 रन है।