scriptHeavy Rain: मई में पहली बार बेतहाशा बारिश, 124 सालों का रिकॉर्ड टूटा, IMD ने फिर जारी किया अलर्ट | IMD Weather Forecast heavy rain first time broke record 124 years in May in Delhi NCR | Patrika News
नई दिल्ली

Heavy Rain: मई में पहली बार बेतहाशा बारिश, 124 सालों का रिकॉर्ड टूटा, IMD ने फिर जारी किया अलर्ट

Heavy Rain: मौसम विभाग का कहना है कि मई में साल 1901 के बाद पहली बार दिल्ली में 186.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जो साल 2008 में बने 165 मिमी के पिछले सर्वाधिक रिकॉर्ड को पार कर गई है।

नई दिल्लीMay 26, 2025 / 12:15 pm

Vishnu Bajpai

Heavy Rainfall Warning

Heavy Rain: राजधानी दिल्ली ने मई महीने में बारिश के पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार इस साल मई में अब तक 186.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जो 2008 में बने 165 मिमी के पिछले सर्वाधिक रिकॉर्ड को पार कर गई है। दिल्ली में वर्ष 1901 से बारिश का रिकॉर्ड संकलित किया जा रहा है और तब से लेकर अब तक मई में इतनी बारिश पहले कभी नहीं हुई। मौसम विभाग की मानें तो रविवार तड़के भी दिल्लीवासियों को जबरदस्त तूफान और मूसलधार बारिश का सामना करना पड़ा। IMD के मुताबिक दिल्ली में कुछ ही घंटों के भीतर 81.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। जिसे विभाग ने भारी बारिश की श्रेणी में रखा है। इससे पहले बुधवार रात भी तेज बारिश हुई थी।

82 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चला तूफान

इससे पहले शनिवार देर रात करीब 2 बजे दिल्ली-एनसीआर में 82 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी-तूफान चला। तेज हवाओं और बारिश के कारण राजधानी के कई हिस्सों में भारी जलभराव हो गया। पेड़ उखड़ गए और हवाई अड्डे पर परिचालन प्रभावित हुआ। विशेष रूप से सफदरजंग में तापमान में अचानक गिरावट देखी गई। सिर्फ 75 मिनट में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया, जो 31°C से गिरकर 21°C पर पहुंच गया।
IMD के वैज्ञानिकों ने बताया कि यह असामान्य मौसम प्रणाली आर्द्र दक्षिण-पूर्वी हवाओं और शुष्क पश्चिमी हवाओं की टकराहट का परिणाम है। जिसे तीन सक्रिय मौसम प्रणालियों ने और तेज कर दिया। इनमें एक पश्चिमी विक्षोभ शामिल है। जो उत्तर पंजाब और जम्मू-कश्मीर के ऊपर सक्रिय था। इसके अलावा उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तरी हरियाणा के ऊपर एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण एक्टिव था। तीसरी और आखिरी महत्वपूर्ण कारण एक अन्य चक्रवातीय प्रणाली थी। जो पश्चिमी राजस्थान के ऊपर सक्रिय रही।
यह भी पढ़ें

कालबैसाखी का तांडव, आंधी-तूफान से ‌दिल्ली 10 डिग्री गिरा पारा, एसीपी ऑफिस में सो रहे दरोगा की मौत

अगले सप्ताह भर रुक-रुक कर बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने अपने लेटेस्ट अनुमान में आने वाले दिनों के लिए कोई विशेष चेतावनी जारी नहीं की है, लेकिन अनुमान है कि पूरे सप्ताह हल्की बारिश, 50 किमी प्रति घंटे की हवाएं और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। इसके साथ ही रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 31.6°C दर्ज किया गया, जो सामान्य से 9 डिग्री कम था। वहीं, न्यूनतम तापमान 19.8°C रहा, जो मई माह के औसत से 7 डिग्री नीचे रहा।

हवा हुई शुद्ध, प्रदूषण में कमी

तेज बारिश और हवाओं का असर राजधानी की वायु गुणवत्ता पर भी पड़ा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, रविवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 105 रहा, जिसे ‘मध्यम’ श्रेणी में रखा जाता है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों तक भी वायु की गुणवत्ता इसी स्तर पर बनी रह सकती है। बारिश की शुरुआत शनिवार देर रात एक बजे के बाद हुई और यह लगभग चार बजे तक जारी रही। हालांकि, सफदरजंग मौसम केन्द्र के आंकड़ों के मुताबिक, सबसे अधिक वर्षा केवल एक घंटे के भीतर ही दर्ज की गई।

आज भी हल्की बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि सोमवार को भी दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में तेज हवाओं के साथ हल्की वर्षा हो सकती है। हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। हालांकि उमस थोड़ी परेशानी दे सकती है। इससे पहले रविवार रात बारिश के बाद सुबह भी दिल्ली के अधिकांश इलाकों में हल्के से लेकर घने बादल छाए रहे। सफदरजंग केन्द्र में अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 8.6 डिग्री कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो औसत से 6.9 डिग्री कम था।

Hindi News / New Delhi / Heavy Rain: मई में पहली बार बेतहाशा बारिश, 124 सालों का रिकॉर्ड टूटा, IMD ने फिर जारी किया अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो