scriptफौजी पति की मौत के बाद नंदोई संग लिव इन में रहने लगी महिला, सिपाही ने इस बात पर ले ली जान | Haryana police constable arrested for live-in partner murder in Gurugram | Patrika News
नई दिल्ली

फौजी पति की मौत के बाद नंदोई संग लिव इन में रहने लगी महिला, सिपाही ने इस बात पर ले ली जान

Live-in Partner Murder: हरियाणा पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। इसके साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने हत्या की वारदात स्वीकार करते हुए पूरी कहानी बताई है।

नई दिल्लीAug 02, 2025 / 02:35 pm

Vishnu Bajpai

Live-in Partner Murder: फौजी पति की मौत के बाद नंदोई संग लिव इन में रहने लगी महिला, सिपाही ने इस बात पर ले ली जान

हरियाणा के गुरुग्राम में अपने साले की पत्नी की हत्या में सिपाही गिरफ्तार। (फोटोः सोशल मीडिया)

Live-in Partner Murder: दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां फौजी पति की मौत के बाद विधवा महिला अपने नंदोई के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी। इसके बाद उसके अन्य युवकों से अवैध संबंध हो गए। यह बात हरियाणा पुलिस में बतौर कॉन्‍स्टेबल तैनात उसके नंदोई को नागवार गुजरी। देर रात घर लौटी लिव इन पार्टनर से इसको लेकर सिपाही का झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि सिपाही ने उसकी जान ही ले ली। यह वारदात 24 जुलाई की रात हुई थी, जब पुलिस को फ्लैट से महिला का शव मिलने की सूचना मिली। इस मामले ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

संबंधित खबरें

पुलिस ने शुक्रवार को इस मामले में गिरफ्तारी की जानकारी दी। आरोपी कॉन्स्टेबल का नाम रविंद्र बताया गया है, जो महेंद्रगढ़ जिले का रहने वाला है और वर्तमान में पलवल में तैनात है। वह अपनी लिव-इन पार्टनर संगीता के साथ किराए के फ्लैट में रहता था। संगीता उसकी साले की पत्नी थी, जिसके साथ रविंद्र का लिव-इन रिलेशनशिप था। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल कर लिया है और उसे जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा।

अब जानिए पूरा घटनाक्रम क्या है?

24 जुलाई की रात लगभग 10:30 बजे, सोहना की एचसीबीएस स्पोर्ट्स विले सोसाइटी में एक किराए के फ्लैट से महिला का शव बरामद हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि महिला का शव बिस्तर पर पड़ा था और उसके गले में एक गमछा बंधा हुआ था। मृतका के कान और नाक से खून निकल रहा था, जिससे स्पष्ट था कि उसकी हत्या गला घोंटकर की गई है। मृतका की पहचान संगीता के रूप में हुई, जिसकी उम्र 24 वर्ष थी।
Live-in Partner Murder: फौजी पति की मौत के बाद नंदोई संग लिव इन में रहने लगी महिला, सिपाही ने इस बात पर ले ली जान
गुरुग्राम में लिव इन पार्टनर और अपने साले की पत्नी की हत्या में हरियाणा पुलिस का सिपाही गिरफ्तार। (फोटोः सोशल मीडिया)
संगीता के भाई नरेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन की शादी मनोज नाम के व्यक्ति से हुई थी, लेकिन मनोज एक सड़क हादसे में शहीद हो गया। पति की मौत के बाद संगीता अपनी ननद के पति रविंद्र के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगी थी। संगीता मूल रूप से राजस्थान के झुंझुनू की रहने वाली थी और वह दो साल पहले शहीद हुए फौजी की विधवा थी।

आरोपी और उसकी गिरफ्तारी

पुलिस के अनुसार, रविंद्र ने पूछताछ में बताया कि उसकी लिव-इन पार्टनर संगीता हाल ही में कुछ लोगों के संपर्क में आई थी और बाहर गई थी। जब संगीता वापस लौटी, तो दोनों के बीच इस बात को लेकर विवाद हुआ। इस झगड़े के दौरान रविंद्र गुस्से में आ गया और गमछे से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी रविंद्र फरार हो गया। वह सबसे पहले मध्य प्रदेश गया और फिर जयपुर पहुंचा। पुलिस की टीम ने लगातार छानबीन कर गुरुवार को पलवल रोड से उसे गिरफ्तार कर लिया। संगीता के भाई नरेंद्र ने रविंद्र के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर सिटी सोहना पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई थी।

गुरुग्राम पुलिस ने क्या बताया?

गुरुग्राम पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी और मृतका रिश्तेदार थे। सोहना क्राइम ब्रांच के एसआई विनय ने बताया कि संगीता रविंद्र के साले की पत्नी थी। आरोपी रविंद्र और संगीता लगभग ढाई साल से एचएसबीसी सोसाइटी सोहना में लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे थे। रविन्द्र साल -2017 में बतौर सिपाही हरियाणा पुलिस में भर्ती हुआ था और वर्तमान में जिला पलवल में ईआरवी पर तैनात था। रविंद्र ने बताया कि संगीता कुछ दिनों से अन्य लोगों के संपर्क में थी व उनके साथ घूमने भी गई थी। जब संगीता वापस आई तो दोनों में इसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। जिसके बाद उसने संगीता की गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।

Hindi News / New Delhi / फौजी पति की मौत के बाद नंदोई संग लिव इन में रहने लगी महिला, सिपाही ने इस बात पर ले ली जान

ट्रेंडिंग वीडियो