1960 में साबू दस्तगीर किए गए थे शामिल ‘ओम शांति ओम’ (2007) से बॉलीवुड में कॅरियर शुरू करने वाली दीपिका पादुकोण ने 2017 में हॉलीवुड फिल्म ‘एक्सएक्सएक्स : रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ में विन डीजल के साथ काम किया था। ‘वॉक ऑफ फेम’ में दीपिका से पहले 1960 में पहली बार साबू दस्तगीर के तौर पर किसी भारतीय कलाकार को शामिल किया गया था। वह महावत थे और 1937 की ब्रिटिश फिल्म ‘एलीफेंट बॉय’ से लोकप्रिय हुए थे।
कैलिफोर्निया का ऐतिहासिक स्थल हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम कैलिफोर्निया का ऐतिहासिक स्थल है, जहां अब तक 2,500 हस्तियों के नाम के सितारे लगाए जा चुके हैं। चांदी और ताम्बे के पंचकोणीय सितारे अलग-अलग ब्लॉक में फर्श पर जड़े जाते हैं। एक सितारे के निर्माण पर करीब 73 लाख रुपए खर्च होते हैं। करीब 2.1 किलोमीटर लंबा यह स्थल पर्यटकों में काफी लोकप्रिय है। एक रिपोर्ट के मुताबिक हर साल एक करोड़ से ज्यादा पर्यटक यह स्थल देखने आते हैं।