scriptयुद्ध जैसे हालातों के बीच दिल्ली के 40 बाजार, 660 स्कूलों में मॉकड्रिल की तैयारी, क्या बोलीं सीएम रेखा गुप्ता? | CM Rekha Gupta Operation Sindoor India-Pakistan tension 40 markets and 660 schools mock drill in Delhi | Patrika News
नई दिल्ली

युद्ध जैसे हालातों के बीच दिल्ली के 40 बाजार, 660 स्कूलों में मॉकड्रिल की तैयारी, क्या बोलीं सीएम रेखा गुप्ता?

CM Rekha Gupta: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए दिल्ली में मॉक ड्रिल की तैयारियां तेज हो गई हैं। बुधवार शाम को दिल्ली के 40 बाजार, 660 स्कूलों में मॉक ड्रिल कराई जाएगी।

नई दिल्लीMay 07, 2025 / 12:33 pm

Vishnu Bajpai

CM Rekha Gupta: युद्ध जैसे हालातों के बीच दिल्ली के 40 बाजार, 660 स्कूलों में मॉकड्रिल की तैयारी, क्या बोलीं सीएम रेखा गुप्ता?

CM Rekha Gupta: युद्ध जैसे हालातों के बीच दिल्ली के 40 बाजार, 660 स्कूलों में मॉकड्रिल की तैयारी, क्या बोलीं सीएम रेखा गुप्ता?

CM Rekha Gupta: पहलगाम में हुए आतंकी हमले और भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए केंद्र सरकार ने देशभर के जिलों में मॉक ड्रिल कराने का आदेश दिया है। इस क्रम में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार शाम चार से छह बजे के बीच बड़े पैमाने पर मॉकड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इसी के तहत शिक्षा निदेशालय ने दिल्ली के 11 जिलों के कुल 660 स्कूलों में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल आयोजित कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ दिल्ली के 40 बाजारों में एक साथ मॉकड्रिल आयोजित की जाएगी। इसके लिए 500 एयर सायरन इस्तेमाल किए जाएंगे। इन सायरनों की औसत रेंज चार किलोमीटर की है। यह फैसला केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर लिया गया है और ड्रिल दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की देखरेख में हो रही है।

11 जिलों के 50-50 स्कूलों में मॉकड्रिल की तैयारियां तेज

दिल्ली के शिक्षा निदेशालय के सर्कुलर के अनुसार, नई दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, उत्तर दिल्ली, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली, मध्य दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली, दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली, दक्षिण दिल्ली, पश्चिम दिल्ली और शाहदरा में 50-50 सरकारी और निजी स्कूलों को इस मॉक ड्रिल में शामिल किया गया है। इन स्कूलों के प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि वे इस मॉकड्रिल में छात्रों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें।

संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर

राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। कनॉट प्लेस, इंडिया गेट, जनपथ, यशवंत पैलेस और गोल मार्केट जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस की विशेष पेट्रोलिंग यूनिट तैनात की गई है। उत्तर-पश्चिमी जिले के बाजारों, अस्पतालों, सरकारी दफ्तरों और रिहायशी इलाकों में भी शाम 4 से 6 बजे तक मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें

आगे बढ़ते रहो, मुंहतोड़ जवाब देते रहो…भारत की एयर स्ट्राइक पर जवानों से बोली शहीद की मां

डीडीएमए के निर्देशन में सभी विभागों की संयुक्त तैयारी

मॉक ड्रिल में नागरिक सुरक्षा विभाग के स्वयंसेवक, होमगार्ड्स, एनसीसी, एनएसएस, एनवाईकेएस के सदस्य, स्कूल-कॉलेज के छात्र और विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हो रहे हैं। दिल्ली पुलिस, एमसीडी, दिल्ली अग्निशमन सेवा, जल बोर्ड, बिजली विभाग और डीडीए जैसी एजेंसियां भी अभ्यास में भाग ले रही हैं। इससे पहले मंगलवार आधी रात को भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों पर हमला कर उन्हें ध्वस्त कर दिया। इससे पाकिस्तान में खलबली मच गई है। खबर ये भी है कि पाकिस्तान भारतीय सेना की स्ट्राइक के जवाब की तैयारी में जुटा है। ऐसे में भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बनते नजर आ रहे हैं।

रोहिणी में हर स्तर पर की गई तैयारी

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के डीडीएमए अधिकारी और रोहिणी के एसडीएम मनीष चंद्र वर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश पर जिले के बाजारों, अस्पतालों, स्कूलों और दफ्तरों में मॉक ड्रिल के लिए सभी जरूरी इंतजाम कर लिए गए हैं। इसमें नागरिकों को भी शामिल किया जाएगा। कैट्स एम्बुलेंस की भी ड्रिल में तैनाती रहेगी। रोहिणी, सरस्वती विहार और कंझावला सब-डिवीजनों में विशेष अभ्यास होंगे।
यह भी पढ़ें

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच दिल्ली में हाई अलर्ट, स्कूलों के लिए एडवाइजरी जारी

भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए दिल्ली के 660 स्कूलों में मॉक ड्रिल कराई जाएगी। इसमें 110 सरकारी और 550 निजी स्कूल शामिल हैं। इसके अलावा इस मॉक ड्रिल में दिल्ली के 40 प्रमुख बाजारों को भी शामिल किया गया है। इसके लिए 1800 आपदा मित्र तैनात किए गए हैं। जबकि इस मॉक ड्रिल में 500 एयर सायरन का इस्तेमाल किया जाएगा। इन एयर सायरनों की औसत रेंज चार किलोमीटर तय की गई है।

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने क्या कहा?

मंगलवार आधी रात को पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा “मैं भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके फैसलों के लिए तहे दिल से धन्यवाद देती हूं। जिससे हमारे देश के 140 करोड़ लोगों का सम्मान बढ़ा है। ऑपरेशन सिंदूर ने हमारी बहनों को न्याय दिलाया और भारत के लोगों को संतुष्टि दी कि हमारी सरकार और सेना हमारे देश के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शेगी।” इसके साथ दिल्ली में मॉकड्रिल की तैयारियां तेज हो गई हैं।

Hindi News / New Delhi / युद्ध जैसे हालातों के बीच दिल्ली के 40 बाजार, 660 स्कूलों में मॉकड्रिल की तैयारी, क्या बोलीं सीएम रेखा गुप्ता?

ट्रेंडिंग वीडियो