scriptएशियाई शेर बढ़े, गिर के साथ सौराष्ट्र के 11 जिलों में फैले | Patrika News
नई दिल्ली

एशियाई शेर बढ़े, गिर के साथ सौराष्ट्र के 11 जिलों में फैले

खुशखबर : 5 साल में आबादी में 217 की वृद्धि

नई दिल्लीMay 22, 2025 / 12:34 am

ANUJ SHARMA

अहमदाबाद. गुजरात में एशियाई शेरों की संख्या में पिछले पांच साल में 217 की बढ़ोतरी हुई है। मई 2024 में हुई शेरों की गिनती के मुताबिक अब राज्य में शेरों की संख्या 891 हो गई है, जो 2020 में 674 थी। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बुधवार को गिनती का ब्योरा जारी करते हुए कहा कि अब शेर सिर्फ गिर के जंगलों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि पूरे सौराष्ट्र क्षेत्र के 11 जिलों में फैले हुए हैं। इनमें जंगलों के अलावा तटीय और गैर-वन क्षेत्र शामिल हैं। एशियाई शेर दुनिया में सिर्फ गुजरात में पाए जाते हैं।

संबंधित खबरें

गुजरात के वन विभाग के प्रमुख चीफ कंजर्वेटर जयपाल सिंह ने बताया कि गिर नेशनल पार्क और वाइल्डलाइफ सेंचुरी में 384 शेर पाए गए, जबकि 507 शेर पार्क के बाहर के इलाकों में गिने गए। सौराष्ट्र के जिन 11 जिलों में शेर देखे गए, उनमें जूनागढ़, गिर सोमनाथ, भावनगर, राजकोट, मोरबी, सुरेंद्रनगर, देवभूमि द्वारका, जामनगर, अमरेली, पोरबंदर और बोटाद शामिल हैं। इनके अलावा पानिया, मितियाला और गिरनार रिजर्व में भी शेर देखे गए। यह 16वीं एशियाई शेर गणना थी। इसमें 35,000 वर्ग किलोमीटर के 11 जिलों के 58 तालुका कवर किए गए। गणना नई और ज्यादा सटीक पद्धति ‘प्रत्यक्ष बीट सत्यापन’ से की गई। हर शेर के देखे जाने का समय, दिशा, लिंग, उम्र, शारीरिक निशान, और जीपीएस लोकेशन रिकॉर्ड की गई। कैमरा ट्रैप्स, हाई-रिजॉल्यूशन कैमरे, रेडियो कॉलर जैसी हाई-टेक तकनीकों का इस्तेमाल किया गया।
दहाड़ का परिवार

कुल शेर : 891

नर शेर : 196

मादा : 330

युवा : 140

शावक : 225

Hindi News / New Delhi / एशियाई शेर बढ़े, गिर के साथ सौराष्ट्र के 11 जिलों में फैले

ट्रेंडिंग वीडियो