सोमवार को वकीलों की मांगों के समर्थन में सर्वसमाज द्वारा दोपहर 1 बजे तक सम्पूर्ण शहर बंद रखा। हर समाज व व्यापारी संगठनों द्वारा पूर्ण समर्थन देते हुए अपने प्रतिष्ठान स्वैच्छिक बंद रखे। बंद के इस आव्हान के चलते सुबह 6 बजे ही सर्व समाज और अभिभाषक संघ के सदस्यों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में टोलियां बनाकर भ्रमण भी किया। इस दौरान कहीं कुछ दुकानें खुली भी नजर आई तो उन्होंने हाथ जोडकऱ आग्रह कर बंद कराया। वकीलों के समर्थन में निजी स्कूल भी बंद रहे। निजी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया था। सबसे खास बात यह रही कि बंद के दौरान कहीं कोई वाद-विवाद की स्थिति नहीं बनी। पुलिस प्रशासन भी बेफिक्र नजर आया। बाजार में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिसकर्मी तक तैनात नहीं करना पड़े। वकीलों का आंदोलन पूरे गांधीवादी तरीके और अनुशासन के साथ चला। वकील सिर्फ नए कोर्ट भवन में आम पक्षकारों और अपने लिए मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं। इसकी अबतक कहीं सुनवाई नहीं हुई है। इस कारण उन्हें सडक़ों पर उतरकर यह आंदोलन करना पड़ रहा है।
नपाध्यक्ष पहुंची धरना स्थल, बोली हम भी आपके साथ वकीलों के धरना स्थल पर सोमवार दोपहर बाद नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा भी पहुंची। सर्वप्रथम अध्यक्ष मनीष जोशी ने उन्हें अपने आंदोलन व समस्याओं के बारे में अवगत कराया। इसके बाद नपाध्यक्षचौपड़ा ने कहा कि कोर्ट में आने वालों पक्षकार व वकीलों के लिए अगर बैठने की जगह नहीं होगी तो निश्चित ही व्यवस्था प्रभावित होगी। वकीलों के बिना हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं चल सकती। वकीलों के आंदोलन में जनप्रतिनिधि या सामाजिक संगठन सभी साथ हैं। वकीलों ने जायज मांग को रखा है। जिसमें हम सभी साथ हैं। इस बारे में मेरी में उच्च स्तर पर चर्चा हुई है वहां से मुझे सकारात्मक संदेश मिले है। जल्द आपका निराकरण होने वाला है। हमारी पार्टी के सभी नेतागण इसके लिए प्रयत्न कर रहे हैं। नपा द्वारा नियमों में रहकर पूरा सहयोग देंगे।
जावद में कार्य से विरत रहे वकील, आज मंदसौर में रहेंगे नीमच के वकीलों की मांग को लेकर लगातार अन्य अभिभाषक संघ का समर्थन मिल रहा है। वे भी कार्य से विरत रहकर अपना विरोध जता रहे हैं। सोमवार को जावद तहसील न्यायालय में वकीलों ने किसी भी कोर्ट में न्यायालयीय संबंधी कार्य नहीं किया। कोर्ट परिसर में सन्नाटा पसरा रहा। वकीलों की टेबलें खाली पड़ी रही। अध्यक्ष विजय जोशी के नेतृत्व में वकीलों ने सांकेतिक रूप से अपना विरोध दर्ज कराया। मंगलवार को जिला अभिभाषक संघ मंदसौर के आव्हान पर संपूर्ण मंदसौर जिले में स्थित जिला व तहसील न्यायालय में भी नीमच के वकीलों के आंदोलन के समर्थन में काम नहीं किया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया है।
आज होगी साधारण सभा वकीलों का आंदोलन मंगलवार को भी जारी रहेगा। सोमवार को वकीलों की समस्या के संबंध में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने दोपहर 4 बजे संघ अध्यक्ष मनीष जोशी व सचिव देवेंद्र कैथवास को बुलाकर बातचीत की। हालांकि उनकी चर्चाओं में ऐसा कोई खास निर्णय नहीं हुआ जिससे उनकी समस्याओं का हल निकले। उन्होंने मप्र उच्च न्यायालय जबलपुर के मुख्य न्यायाधिपति से मामले को अवगत कराने की बात कही गई क्योंकि निर्णय वहीं से होना है। इसके लिए संघ से लिखित में पत्र मांगा गया है। पत्र जबलपुर मुख्य न्यायाधिपति को प्रेषित कर जल्द उनसे मुलाकात का समय दिलाने का प्रयास करने को कहा है। मंगलवार से पुरानी कोर्ट परिसर में वकील विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे। आंदोलन की आगामी रणनीति तय करने दोपहर 12 बजे साधारण सभा बुलाई गई है, जिसमें सर्वानुमति से निर्णय लिया जाएगा।