380 किलोमीटर लंबी रेल लाइन के रिपोर्ट को मिली मंजूरी
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आदिवासी बहुल बांसवाड़ा की कनेक्टिविटी दाहोद के साथ है। इसलिए डूंगरपुर-बांसवाड़ा-रतलाम प्रोजेक्ट के साथ ही 380 किलोमीटर लंबी नीमच-बांसवाड़ा-दाहोद रेल लाइन की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने का फैसला किया गया है।दिल्ली-मुंबई की कनेक्टिविटी होगी आसान
इस रेल लाइन के जरिए दिल्ली-मुंबई की रेल कनेक्टिविटी आसान हो जाएगी। साथ ही आदिवासी बाहुल्य इलाका बांसवाड़ा को भी एक नया रूट मिलेगा। यह रूट मुंबई-दिल्ली के मुख्य रूट को दाहोद से जोड़ने के लिए सबसे छोटा रूट होगा। जिससे मध्यप्रदेश, राजस्थान और गुजरात के 6 शहरों को फायदा मिलेगा।इधर, 205 किलोमीटर लंबी इंदौर-दाहोद रेललाइन का काम जारी है। यह इंदौर, धार, और झाबुआ जिलों से होते हुए गुजरात के दाहोद जिले से जुड़ेगी।