script3 राज्यों के 6 जिलों से गुजरेगी 380 किलोमीटर लंबी रेल लाइन, सर्वेक्षण को मिली मंजूरी | 380 kilometer long railway line will pass through 3 states of 6 districts survey has been approved | Patrika News
नीमच

3 राज्यों के 6 जिलों से गुजरेगी 380 किलोमीटर लंबी रेल लाइन, सर्वेक्षण को मिली मंजूरी

380 Kilometer Long Railway Line: देश के 3 राज्यों के 6 जिलों से 380 किलोमीटर लंबी रेललाइन के सर्वेक्षण को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंजूरी दे दी है। 1

नीमचJul 27, 2025 / 06:36 pm

Himanshu Singh

380 kilometer long railway line

फोटो- पत्रिका फाइल

380 Kilometer Long Railway Line: रेल मंत्रालय की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है। जहां तीन राज्यों से गुजरने वाली 380 किलोमीटर लंबी नीमच-बांसवाड़ा-दाहोद नई लाइन के फाइनल सर्वेक्षण रिपोर्ट तैयार करने की स्वीकृति दे दी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आदिवासी बहुल इलाकों को आर्थिक और सामाजिक विकास से जोड़ने के लिए यह कदम उठाया है।

380 किलोमीटर लंबी रेल लाइन के रिपोर्ट को मिली मंजूरी

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आदिवासी बहुल बांसवाड़ा की कनेक्टिविटी दाहोद के साथ है। इसलिए डूंगरपुर-बांसवाड़ा-रतलाम प्रोजेक्ट के साथ ही 380 किलोमीटर लंबी नीमच-बांसवाड़ा-दाहोद रेल लाइन की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने का फैसला किया गया है।

दिल्ली-मुंबई की कनेक्टिविटी होगी आसान

इस रेल लाइन के जरिए दिल्ली-मुंबई की रेल कनेक्टिविटी आसान हो जाएगी। साथ ही आदिवासी बाहुल्य इलाका बांसवाड़ा को भी एक नया रूट मिलेगा। यह रूट मुंबई-दिल्ली के मुख्य रूट को दाहोद से जोड़ने के लिए सबसे छोटा रूट होगा। जिससे मध्यप्रदेश, राजस्थान और गुजरात के 6 शहरों को फायदा मिलेगा।

इधर, 205 किलोमीटर लंबी इंदौर-दाहोद रेललाइन का काम जारी है। यह इंदौर, धार, और झाबुआ जिलों से होते हुए गुजरात के दाहोद जिले से जुड़ेगी।

Hindi News / Neemuch / 3 राज्यों के 6 जिलों से गुजरेगी 380 किलोमीटर लंबी रेल लाइन, सर्वेक्षण को मिली मंजूरी

ट्रेंडिंग वीडियो