script‘इसमें क्या डाउट है…’, सिद्धारमैया ने सीएम बदलने का सस्पेंस किया खत्म, DK शिवकुमार बोले- कोई विकल्प नहीं बचा | 'What is the doubt in this...', Siddaramaiah ended the suspense of changing the CM, DK Shivkumar said - there is no option left | Patrika News
राष्ट्रीय

‘इसमें क्या डाउट है…’, सिद्धारमैया ने सीएम बदलने का सस्पेंस किया खत्म, DK शिवकुमार बोले- कोई विकल्प नहीं बचा

Karnataka CM Row: डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा सभी ने कड़ी मेहनत की है। मेरे जैसे सैकड़ों लोगों ने कड़ी मेहनत की है। क्या मैं अकेला हूं?

भारतJul 02, 2025 / 03:00 pm

Ashib Khan

नेतृत्व परिवर्तन की मांग की अटकलों पर सिद्धारमैया ने दी प्रतिक्रिया (Photo-IANS)

Karnataka Politics: कर्नाटक में सीएम बदलने की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का बयान सामने आया है। उन्होंने डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के गुट वाले विधायकों को भी संदेश दिया है। पत्रकारों से बात करते हुए सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि वह पांच साल तक मुख्यमंत्री रहेंगे। सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि मैं पांच साल तक कर्नाटक का सीएम रहूंगा, इसमें संदेह क्यों होना चाहिए।

क्या बोले डीके शिवकुमार

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने भी प्रतिक्रिया दी है। डीके शिवकुमार ने कहा कि उन्होंने सीएम बनाने के लिए नहीं कहा है। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि सीएम बदलने के मुद्दे पर सार्वजनिक बयान देने वाले नेताओं को नोटिस जारी किए जाएंगे। 

कोई विकल्प नहीं- डीके शिवकुमार

डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा सभी ने कड़ी मेहनत की है। मेरे जैसे सैकड़ों लोगों ने कड़ी मेहनत की है। क्या मैं अकेला हूं? लाखों पार्टी कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की है। हमें पहले उनके बारे में सोचना होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि सिद्धारमैया को समर्थन देने के अलावा उनके पास “कोई विकल्प नहीं है।

‘आलाकमान के फैसले को करेंगे पूरा’

डीके शिवकुमार ने कहा मेरे पास क्या विकल्प है? मुझे उनके साथ खड़ा होना होगा और उनका समर्थन करना होगा। मुझे इस पर कोई आपत्ति नहीं है, पार्टी आलाकमान जो भी कहेगा और जो भी फैसला करेगा, उसे पूरा किया जाएगा। मैं अभी कुछ भी चर्चा नहीं करना चाहता। लाखों कार्यकर्ता इस पार्टी का समर्थन कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सिद्धारमैया के नेतृत्व में कांग्रेस में कोई असंतोष नहीं है। 
यह भी पढ़ें

टी राजा सिंह: बीजेपी में वापसी, जीत और फिर इस्तीफा, जानें उनके विवादित बयान

रणदीप सुरजेवाला ने भी कर दिया था स्पष्ट 

हालांकि इससे पहले कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने नेतृत्व परिवर्तन को लेकर स्पष्ट कर दिया था। मंगलवार को उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कोई नेतृत्व परिवर्तन नहीं होगा। बता दें कि कांग्रेस विधायक इकबाल हुसैन के अनुसार, कर्नाटक में लगभग 100 कांग्रेस विधायकों ने सिद्धारमैया से डीके शिवकुमार को नेतृत्व परिवर्तन की मांग की है। 

Hindi News / National News / ‘इसमें क्या डाउट है…’, सिद्धारमैया ने सीएम बदलने का सस्पेंस किया खत्म, DK शिवकुमार बोले- कोई विकल्प नहीं बचा

ट्रेंडिंग वीडियो