scriptशरद पवार ने UPA के इस कानून को बताया था खतरनाक, कहा – मनमोहन सिंह को माना किया था, अब BJP कर रही दुरुपयोग | Sharad Pawar warned Manmohan Singh about PMLA now BJP misusing to suppress opposition | Patrika News
राष्ट्रीय

शरद पवार ने UPA के इस कानून को बताया था खतरनाक, कहा – मनमोहन सिंह को माना किया था, अब BJP कर रही दुरुपयोग

शरद पवार ने कहा, “जब चिदंबरम ने पीएमएलए में संशोधन लाया, मैं केंद्रीय मंत्रिमंडल में था। मैंने उसका विरोध किया। मैंने प्रधानमंत्री से कहा कि इसका दुरुपयोग होगा, लेकिन मेरी बात को नहीं माना गया। चिदंबरम खुद भी बाद में इसी कानून का शिकार बने।”

भारतMay 18, 2025 / 09:13 am

Siddharth Rai

Sharad Pawar Maharashtra election

NCP के वरिष्ठ नेता शरद पवार (photo source NCP/X account)

Sharad Pawar warned Manmohan Singh about PMLA: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के प्रमुख और वरिष्ठ नेता शरद पवार ने शनिवार को बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री रहते हुए धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) में किए गए संशोधनों का उस समय विरोध किया था, जब वे केंद्र सरकार में मंत्री थे। पवार ने दावा किया कि उन्होंने इस पर तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह से भी आपत्ति जताई थी, लेकिन उनकी बात नहीं मानी गई।

संबंधित खबरें

दुरुपयोग की आशंका थी, वही हुआ

शरद पवार ने कहा, “जब चिदंबरम ने पीएमएलए में संशोधन लाया, मैं केंद्रीय मंत्रिमंडल में था। मैंने उसका विरोध किया। मैंने प्रधानमंत्री से कहा कि इसका दुरुपयोग होगा, लेकिन मेरी बात को नहीं माना गया। चिदंबरम खुद भी बाद में इसी कानून का शिकार बने।” उन्होंने यह भी कहा कि यह कानून विपक्ष के खिलाफ हथियार की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है।

संजय राउत की किताब के विमोचन पर बयान

पवार शिवसेना (उद्धव गुट) के राज्यसभा सांसद संजय राउत की किताब ‘नरकातलं स्वर्ग’ के विमोचन समारोह में बोल रहे थे। यह किताब आर्थर रोड जेल में बिताए गए उनके तीन महीनों के अनुभवों पर आधारित है। राउत को ईडी ने पात्रा चॉल पुनर्विकास परियोजना में कथित वित्तीय अनियमितताओं के लिए गिरफ्तार किया था। बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।

सत्ता परिवर्तन के बाद कानून बदला जाना चाहिए

पवार ने मांग की कि यदि भविष्य में सत्ता परिवर्तन होता है, तो सबसे पहले ईडी द्वारा लागू किए जा रहे इस कानून में संशोधन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “यह कानून व्यक्ति और राजनीतिक दलों के मौलिक अधिकारों के खिलाफ है।”

Hindi News / National News / शरद पवार ने UPA के इस कानून को बताया था खतरनाक, कहा – मनमोहन सिंह को माना किया था, अब BJP कर रही दुरुपयोग

ट्रेंडिंग वीडियो