scriptकटिहार में ताजिया जुलूस के दौरान मचा उपद्रव, धार्मिक स्थल पर पथराव का आरोप | Riot broke out during Tajia procession in Katihar, allegation of stone pelting on religious place | Patrika News
राष्ट्रीय

कटिहार में ताजिया जुलूस के दौरान मचा उपद्रव, धार्मिक स्थल पर पथराव का आरोप

स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तत्काल कार्रवाई की। जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया।

कटिहारJul 06, 2025 / 09:18 pm

Ashib Khan

कटिहार में मोहर्रम जुलूस के दौरान हुआ उपद्रव (Photo-IANS)

बिहार के कटिहार जिले में मुहर्रम के ताजिया जुलूस के दौरान हुए उपद्रव का मामला सामने आया है। कटिहार के नया टोला क्षेत्र में मुहर्रम के जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई, जिसके बाद पथराव की घटना सामने आई। इस घटना में एक सार्वजनिक मंदिर और पूजा सामग्री की दुकानों को निशाना बनाए जाने का आरोप लगा है, जिसके परिणामस्वरूप कई लोग घायल हुए और क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। इस घटना ने स्थानीय प्रशासन को त्वरित कार्रवाई के लिए मजबूर किया, और पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया।
गौरतलब है कि नया टोला के वार्ड नंबर 35 में स्थिति उस समय बिगड़ गई, जब जुलूस के दौरान कुछ उपद्रवियों ने कथित तौर पर धार्मिक स्थल और आसपास की दुकानों पर पथराव शुरू कर दिया। वहां जुलूस देख रहे लोगों के साथ मारपीट की। इस दौरान कई लोगों को चोटें भी आई हैं। 
स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तत्काल कार्रवाई की। जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। भारी पुलिस बल की तैनाती की गई और क्षेत्र में कैंपिंग शुरू कर दी गई। 
वहीं ‎‎स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय विधायक और पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों से बातचीत कर शांति बहाल करने की अपील की। घटना को लेकर विधायक ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों ने जुलूस देख रहे लोगों के साथ मारपीट की। हालांकि फिलहाल स्थिति शांत है। 
पुलिस ने उपद्रवियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए जांच शुरू कर दी है। सामाजिक कार्यकर्ताओं और धार्मिक नेताओं ने लोगों से संयम बरतने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। 

Hindi News / National News / कटिहार में ताजिया जुलूस के दौरान मचा उपद्रव, धार्मिक स्थल पर पथराव का आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो