गौरतलब है कि नया टोला के वार्ड नंबर 35 में स्थिति उस समय बिगड़ गई, जब जुलूस के दौरान कुछ उपद्रवियों ने कथित तौर पर धार्मिक स्थल और आसपास की दुकानों पर पथराव शुरू कर दिया। वहां जुलूस देख रहे लोगों के साथ मारपीट की। इस दौरान कई लोगों को चोटें भी आई हैं।
स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तत्काल कार्रवाई की। जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। भारी पुलिस बल की तैनाती की गई और क्षेत्र में कैंपिंग शुरू कर दी गई।
वहीं स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय विधायक और पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों से बातचीत कर शांति बहाल करने की अपील की। घटना को लेकर विधायक ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों ने जुलूस देख रहे लोगों के साथ मारपीट की। हालांकि फिलहाल स्थिति शांत है।
पुलिस ने उपद्रवियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए जांच शुरू कर दी है। सामाजिक कार्यकर्ताओं और धार्मिक नेताओं ने लोगों से संयम बरतने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।