पिछले साल के कार्यक्रम से नाराज थे राहुल
कांग्रेस ने अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि राहुल पिछले साल के कार्यक्रम की बैठने की व्यवस्था से नाराज थे और इसी के चलते उन्होंने इस बार के कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया। हालांकि दोनों ही नेताओं ने दिल्ली में स्थित कांग्रेस हेडक्वार्टर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में बारिश के बीच ध्वजारोहण किया गया और राहुल और खड़गे ने भीगते हुए राष्ट्रगान गाया।
बीजेपी ने इसे बताया शर्मनाक व्यवहार
राहुल और खड़गे के लाल किले के कार्यक्रम में न आने को लेकर बीजेपी के के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने उनकी कड़ी आलोचना की है। राहुल की अनुपस्थिति पर कटाक्ष करते हुए पूनावाला ने एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, कांग्रेस प्रवक्ता ने अभी-अभी मेरे साथ टीवी पर बहस में पुष्टि की कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी लाल किले पर 15 अगस्त के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। यह एक राष्ट्रीय उत्सव था, लेकिन दुख की बात है कि पाकिस्तान प्रेमी राहुल गांधी – मोदी विरोध में देश और सेना विरोध कर रहे हैं। शर्मनाक व्यवहार। क्या यही संविधान और सेना का सम्मान है।
क्या हुआ था पिछले साल के कार्यक्रम में
पिछले साल के स्वतंत्रता दिवस समारोह में बैठने की व्यवस्था को लेकर एक विवाद खड़ा हो गया था। इस कार्यक्रम में प्रोटोकॉल के खिलाफ राहुल के बैठने की व्यवस्था पांचवी पंक्ति में की गई थी। जबकि प्रोटोकॉल यह कहता है कि नेता प्रतिपक्ष को सबसे आगे वाली पंक्ति में बैठाया जाना चाहिए। लेकिन पिछले साल सबसे आगे तत्कालीन सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़, केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, शिवराज सिंह चौहान, अमित शाह, और एस जयशंकर सहित कई अन्य लोग बैठे थे। इसके बाद ओलंपिक पदक विजेताओं को बैठाया गया था और उनके बाद दूसरी आखिरी पंक्ति में राहुल बैठे थे। इस व्यवस्था को लेकर विपक्ष ने काफी नाराजगी जताई थी और इसे नेता प्रतिपक्ष का अपमान बताया था। वहीं कार्यक्रम का आयोजन करने वाले रक्षा मंत्रालय का तर्क था कि कार्यक्रम परिसर में ओलंपियनों को जगह देने के लिए यह बदलाव किए गए है।
राहुल और खड़गे ने सोशल मीडिया पर दी बधाई
राहुल और खड़गे दोनों ही लाल किले पर आयोजित कार्यक्रम से गायब रहे लेकिन दोनों ही नेताओं ने सोशल मीडिया के जरिए स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देते हुए देश के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी है। राहुल ने लिखा, सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से मिली यह आज़ादी, एक ऐसे भारत के निर्माण का संकल्प है – जहां सत्य और समानता की नींव पर न्याय हो, और हर दिल में सम्मान और भाईचारा हो। इस अनमोल धरोहर के गौरव और सम्मान की रक्षा करना हम सबका कर्तव्य है। जय हिंद, जय भारत। वहीं खड़गे ने लिखा, स्वतंत्रता दिवस हमारे लोकतंत्र द्वारा पोषित स्वतंत्रता, न्याय, समानता और बंधुत्व के मूल्यों के प्रति स्वयं को पुनः समर्पित करने का एक पवित्र अवसर है।