बहन को मुखाग्नि देते हुए चिल्ला पड़ा भाई
पुलिस ने घटनास्थल से राधिका का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिवार के हवाले कर दिया गया। शुक्रवार शाम वजीराबाद गांव में राधिका का अंतिम संस्कार किया गया। राधिका के बड़े भाई धीरज यादव ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस घटना से राधिका का परिवार और पूरा गांव सदमे में है। अंतिम संस्कार के दौरान राधिका का भाई जोर जोर से अपनी बहन का नाम लेकर चिल्लाने लगा। इसी तरह परिवार के अन्य लोग और परिजनों का भी रो – रो कर बूरा हाल है। परिवार के किसी भी सदस्य ने इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया है, पूरा परिवार इस घटना से सदमे में है। अंतिम संस्कार के समय भारी संख्या में गांव के लोग और जानने वाले मौजूद रहे। इस दौरान पुलिस भी मौके पर मौजूद रही।
राधिका के चाचा ने दी पुलिस को जानकारी
घटना के समय दीपक, उसकी पत्नी और राधिका घर पर मौजूद थे। राधिका रसोई में काम कर रही थी, तभी दीपक ने पीछे से उस पर लगातार चार बार गोली चलाई, जो उसके फेफड़ों से होती हुई दिल को छेद गई। गोलियां लगने की वजह से राधिका के शरीर के अंदरूनी हिस्सों में काफी चोट आई, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। गोली की आवाज सुन कर घर के ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद दीपक का भाई कुलदीप यादव ऊपर आया। उसने राधिका को खुन से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ा पाया और वह तुरंत उसे अस्पताल लेकर गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद राधिका के चाचा कुलदीप ने ही पुलिस में मामले की शिकायत की और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया।