scriptRadhika Murder Case: रीति-रिवाजों के साथ हुई राधिका की अंतिम विदाई, बड़े भाई ने दी मुखाग्नि, देखें वीडियो | Radhika Murder Case: Radhika was given a final farewell with rituals, elder brother lit the funeral pyre | Patrika News
राष्ट्रीय

Radhika Murder Case: रीति-रिवाजों के साथ हुई राधिका की अंतिम विदाई, बड़े भाई ने दी मुखाग्नि, देखें वीडियो

गुरुग्राम के वजीराबाद गांव में पूरे रीति-रिवाजों के साथ 25 साल की टेनिस खिलड़ी राधिका यादव का अंतिम संस्कार किया गया। उनके बड़े भाई धीरज यादव ने उन्हें मुखाग्नि दी।

भारतJul 12, 2025 / 12:43 pm

Himadri Joshi

Radhika Yadav funeral

Radhika Yadav funeral ( photo – patrika network )

अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव का गुरुग्राम के वजीराबाद गांव में पूरे रीति-रिवाजों के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया है। 25 साल की राधिका की उनके पिता दीपक यादव ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। पुलिस पूछताछ में पिता ने बताया कि, उसे बेटी के टेनिस एकेडमी चलाने से परेशानी थी क्योंकि उसे लोग बेटी की कमाई खाने का ताना देते थे। वह लोगों के तानों से परेशान था और कई बार राधिका को एकेडमी बंद करने को कह चूका था। लेकिन राधिका ने पिता की बात नहीं मानी और इस बात से नाराज होकर दीपक ने गुरुवार को गुरुग्राम के सुशांत लोक में स्थित अपने घर पर गोली मार कर राधिका की हत्या कर दी।

बहन को मुखाग्नि देते हुए चिल्ला पड़ा भाई

पुलिस ने घटनास्थल से राधिका का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिवार के हवाले कर दिया गया। शुक्रवार शाम वजीराबाद गांव में राधिका का अंतिम संस्कार किया गया। राधिका के बड़े भाई धीरज यादव ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस घटना से राधिका का परिवार और पूरा गांव सदमे में है। अंतिम संस्कार के दौरान राधिका का भाई जोर जोर से अपनी बहन का नाम लेकर चिल्लाने लगा। इसी तरह परिवार के अन्य लोग और परिजनों का भी रो – रो कर बूरा हाल है। परिवार के किसी भी सदस्य ने इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया है, पूरा परिवार इस घटना से सदमे में है। अंतिम संस्कार के समय भारी संख्या में गांव के लोग और जानने वाले मौजूद रहे। इस दौरान पुलिस भी मौके पर मौजूद रही।

राधिका के चाचा ने दी पुलिस को जानकारी

घटना के समय दीपक, उसकी पत्नी और राधिका घर पर मौजूद थे। राधिका रसोई में काम कर रही थी, तभी दीपक ने पीछे से उस पर लगातार चार बार गोली चलाई, जो उसके फेफड़ों से होती हुई दिल को छेद गई। गोलियां लगने की वजह से राधिका के शरीर के अंदरूनी हिस्सों में काफी चोट आई, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। गोली की आवाज सुन कर घर के ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद दीपक का भाई कुलदीप यादव ऊपर आया। उसने राधिका को खुन से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ा पाया और वह तुरंत उसे अस्पताल लेकर गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद राधिका के चाचा कुलदीप ने ही पुलिस में मामले की शिकायत की और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया।

Hindi News / National News / Radhika Murder Case: रीति-रिवाजों के साथ हुई राधिका की अंतिम विदाई, बड़े भाई ने दी मुखाग्नि, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो