scriptपीएम किसान योजना की 20वीं किस्त मिलने से पहले किसानों को मिला 6,520 करोड़ का तोहफा, PM Kisan Sampada Yojna से होगा बंपर फायदा | PM Kisan Sampada Yojana: Know what is PMKSY scheme for farmers worth 6,520 crore before PM Kisan 20th installment | Patrika News
राष्ट्रीय

पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त मिलने से पहले किसानों को मिला 6,520 करोड़ का तोहफा, PM Kisan Sampada Yojna से होगा बंपर फायदा

Pradhan Mantri Kisan Sampada Yojana: पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त से पहले भारत सरकार ने किसानों को एक तोहफा दे दिया है। क्या है किसानों के लिए सरकार का यह तोहफा और क्या हैं इसके फायदे? आइए नज़र डालते हैं।

भारतAug 02, 2025 / 09:06 am

Tanay Mishra

Pradhan Mantri Kisan Sampada Yojana

Pradhan Mantri Kisan Sampada Yojana (Photo – Patrika Network)

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojna) की 20वीं किस्त का इंतज़ार देशभर के किसान कर रहे हैं और उनका इंतज़ार 2 अगस्त को खत्म होगा। 2 अगस्त को किसानों के बैंक अकाउंट्स में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त आ जाएगी। लेकिन इससे पहले किसानों की बल्ले-बल्ले हो गई है। भारत सरकार ने देश के किसानों को एक और तोहफा दे दिया है जिससे किसानों को फायदा मिलेगा। ऐसे में मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि सरकार ने किसानों को क्या तोहफा दिया है? सरकार ने प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना (PM Kisan Sampada Yojana – PMKSY) में 31 जुलाई को 1,920 करोड़ की अतिरिक्त राशि समेत 6,520 करोड़ रूपए के बजट को मंज़ूरी दे दी है। यह योजना केंद्र सरकार के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय (Ministry Of Food Processing Industries) के अंतर्गत आती है, जिसका फायदा किसानों को मिलेगा। क्या है यह योजना और इसका फायदा किसानों को कैसे मिलेगा? आइए नज़र डालते हैं।

क्या है पीएम किसान संपदा योजना?

पीएम किसान संपदा योजना, भारत सरकार की किसानों के विकास के लिए शुरू की गई एक योजना है। हालांकि इस योजना के तहत किसानों के बैंक अकाउंट में सीधे रूपए नहीं आते। केंद्र सरकार के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली इस योजना का उद्देश्य किसानों के लिए कृषि और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में आधुनिक बुनियादी ढांचे का विकास करना और सप्लाई चेन को मज़बूत करना है, जिससे किसानों को फायदा मिल सके।

कब लॉन्च हुई थी पीएम किसान संपदा योजना?

भारत सरकार ने 2017 में पीएम किसान संपदा योजना को लॉन्च किया था। किसानों की ज़रूरत का ध्यान रखते हुए इस योजना को 2021-22 से 2025-26 तक के वित्तीय चक्र के लिए बढ़ाया गया है।

पीएम किसान संपदा योजना के उद्देश्य

पीएम किसान संपदा योजना के बारे में पढ़कर मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि इस योजना के क्या उद्देश्य हैं? आइए इस बारे में जानते हैं।

◙ किसानों की आय बढ़ाना

किसानों की आय बढ़ाना पीएम किसान संपदा योजना का मुख्य उद्देश्य है। भारत सरकार की इस योजना के तहत किसानों को उनकी फसलों के लिए बेहतर मूल्य और बाजार उपलब्ध कराने की दिशा में काम किया जाता है।

◙ सप्लाई चेन का आधुनिकीकरण

भारत सरकार, पीएम किसान संपदा योजना के ज़रिए देशभर में किसानों के लिए सप्लाई चेन के आधुनिकीकरण पर काम करती है। इससे खेत से दुकानों तक फसलों को सुरक्षित और कुशलतापूर्वक पहुंचाने के लिए बुनियादी ढांचे का विकास होता है।

◙ खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ावा

पीएम किसान संपदा योजना के ज़रिए भारत सरकार, खाद्य प्रसंस्करण की क्षमता को बढाकर उत्पादों की बर्बादी को कम करने का प्रयास करती है। इसका फायदा देशभर के किसानों को मिलता है।

◙ निर्यात को बढ़ावा

पीएम किसान संपदा योजना के तहत देश के किसानों की फसलों और प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों के निर्यात को प्रोत्साहित किया जाता है। इससे न सिर्फ देश की अर्थव्यवस्था को मज़बूती मिलती है, बल्कि किसानों को भी फायदा होता है।

कौन हैं पीएम किसान संपदा योजना के पात्र?

पीएम किसान संपदा योजना के पात्र देश के किसान, किसान उत्पादक संगठन, सहकारी समितियाँ, संबंधित स्टार्टअप्स, खाद्य प्रसंस्करण उद्यमी और निजी क्षेत्र की संबंधित कंपनियाँ हैं।

पीएम किसान संपदा योजना के लिए ज़रूरी दस्तावेज

पीएम किसान संपदा योजना के पात्र अगर भारत सरकार की इस योजना का फायदा उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए कुछ दस्तावेज ज़रूरी हैं। इनमें आधार कार्ड, राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट की डिटेल्स, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज़ फोटो और परियोजना से संबंधित दस्तावेज शामिल हैं।

pmksy
PMKSY

Hindi News / National News / पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त मिलने से पहले किसानों को मिला 6,520 करोड़ का तोहफा, PM Kisan Sampada Yojna से होगा बंपर फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो