scriptमंच पर भाषण दे रहे थे राहुल गांधी, तभी कांग्रेसियों द्वारा लगाए नारे से हो गए ‘बैचेन’, जानें फिर क्या हुआ | Rahul Gandhi was giving a speech on the stage, then he got restless due to the slogans raised by Congress workers, know what happened next | Patrika News
राष्ट्रीय

मंच पर भाषण दे रहे थे राहुल गांधी, तभी कांग्रेसियों द्वारा लगाए नारे से हो गए ‘बैचेन’, जानें फिर क्या हुआ

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि आज़ादी के आंदोलन के दौरान कांग्रेस पार्टी को देखें तो कई वकील अग्रणी भूमिका में थे।

भारतAug 02, 2025 / 09:56 pm

Ashib Khan

कांग्रेस नेताओं ने कार्यक्रम में लगाए नारे (Photo-IANS)

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को ‘वार्षिक लीगल कॉन्क्लेव’ को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा। मंच पर जब राहुल गांधी भाषण दे रहे थे, तभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कहा- देश का राजा कैसा हो, राहुल गांधी जैसा हो। इन नारों से राहुल गांधी बैचेन हो गए और कहा उन्होंने कार्यकर्ताओं से ऐसाे नारे लगाने से मना किया। 

संबंधित खबरें

क्या बोले राहुल गांधी

इस दौरान मंच से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि नहीं, नहीं..मैं राजा नहीं हूं और ना ही राजा बनना चाहता हूं। मैं राजा के कांसेप्ट के खिलाफ हूं। 

राहुल ने बताया कांग्रेस का अर्थ

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस क्या है? कांग्रेस वीरता का प्रतीक है- साहसी होना और अहिंसक रूप से सत्य की रक्षा करना। सच बोलने, साहस दिखाने और क्रोध को अपने ऊपर हावी न होने देने की क्षमता ही कांग्रेस का प्रतीक है और भाजपा इसके विपरीत है।

अरुण जेटली को लेकर यह आरोप

कांग्रेस सांसद ने कहा कि मुझे याद है जब मैं कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ रहा था, तो अरुण जेटली को मुझे धमकाने के लिए भेजा गया था। उन्होंने कहा अगर तुम इसी रास्ते पर चलते रहे, सरकार का विरोध करते रहे और कृषि कानूनों पर हमसे लड़ते रहे, तो हमें तुम्हारे खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ेगी। मैंने जवाब दिया, ‘मुझे लगता है कि तुम्हें पता नहीं है या तुम्हें अंदाज़ा भी नहीं है कि तुम किससे बात कर रहे हो। हम कांग्रेसी हैं, और हम कायर नहीं हैं। हम कभी झुकते नहीं; महाशक्ति अंग्रेज़ भी हमें झुका नहीं सके।’

वकील कांग्रेस पार्टी की रीढ़ है

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि आज़ादी के आंदोलन के दौरान कांग्रेस पार्टी को देखें तो कई वकील अग्रणी भूमिका में थे। वकील कांग्रेस पार्टी की रीढ़ हैं और आप ही वो लोग हैं जिन्होंने संविधान की परिकल्पना की और उसके निर्माता भी रहे। आपने जो वास्तुकला बनाई थी, आज उसे नष्ट किया जा रहा है।

Hindi News / National News / मंच पर भाषण दे रहे थे राहुल गांधी, तभी कांग्रेसियों द्वारा लगाए नारे से हो गए ‘बैचेन’, जानें फिर क्या हुआ

ट्रेंडिंग वीडियो