scriptPM Kisan 20th Installment: इस दिन खाते में आएंगे 2000 रुपए, जानें डिटेल्स | PM Kisan 20th Installment will be released by PM Modi from Varanasi | Patrika News
राष्ट्रीय

PM Kisan 20th Installment: इस दिन खाते में आएंगे 2000 रुपए, जानें डिटेल्स

PM Kisan 20th Installment: पीएम मोदी यूपी के वाराणसी से योजना की 20वीं किस्त जारी करेंगे। पीएम किसान योजना के तहत हर साल किसानों को 6000 रुपए मिलते हैं।

भारतJul 31, 2025 / 07:04 am

Pushpankar Piyush

PM Kisan 20th Installment

पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (फोटो-पत्रिका)

PM Kisan 20th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त 2 अगस्त को जारी होगी। पीएम मोदी (PM Modi) अपने संसदीय क्षेत्र यूपी के वाराणसी में आयोजित एक कार्यक्रम से किस्त की रकम जारी करेंगे। योजना की 20वीं किस्त में 9.7 करोड़ किसानों को ₹20,500 करोड़ हस्तांतरित किए जाएंगे।

शिवराज सिंह चौहान ने की बैठक

2 अगस्त को होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के लिए बीते दिनों कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की। इस दौरान, कृषि मंत्री ने अधिकारियों को राष्ट्रीय, राज्य, जिला और ग्राम स्तर पर किसानों को इस कार्यक्रम से जोड़ने का निर्देश दिया। उन्होंने इस कार्यक्रम को एक राष्ट्रव्यापी अभियान के रूप में आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसानों को साल भर में तीन किस्त जारी किए जा रहे हैं। हर साल 6000 रुपए किसानों के खाते में भेजे जा रहे हैं। इस कार्यक्रम को उत्सव के रूप में मनाया जाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे कृषि सखियों, ड्रोन दीदीयों, बैंक सखियों, पशु सखियों, बीमा सखियों और ग्राम पंचायत सरपंचों जैसे जमीनी कार्यकर्ताओं का उपयोग करके इस आयोजन को सफल बनाएं।

किन किसानों के खाते में आएंगे पैसे

पीएम किसान की 20वीं किस्त के पैसे सभी के खाते में नहीं आएंगे। इसकी 20वीं किस्त का पैसा सिर्फ उन्हीं किसानों के खाते में आएंगे जिन्होंने अपनी ई-केवाईसी करा ली है। खेत का का भू-सत्यापन पूरा हो चुका है, तो आप इसके पात्र है। यदि आपने अभी तक यह काम नहीं किया है तो आपकी किस्त अटक सकती हैं।

कब-कब मिलता है पैसा

प्रत्येक साल पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच किसानों के बैंक खातों में केंद्र सरकार द्वारा डाल दी जाती है।

पैसा नहीं आए तो ऐसे करें चेक

यदि खाते में पैसे न आए तो सबसे पहले पीएम किसान योजना के आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ अपना रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक करें, या फिर हेल्पलाइन: 011-23381092, 155261 (Toll-free) पर कॉल करके पता करें। वहीं, किसान गड़बड़ी की शिकायत pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल करके भी कर सकते हैं।

Hindi News / National News / PM Kisan 20th Installment: इस दिन खाते में आएंगे 2000 रुपए, जानें डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो