संसद के मानसून सत्र के 16वें दिन हंगामे के कारण लोकसभा को दोपहर दो बजे तक स्पीकर ओम बिरला ने स्थगित कर दिया है। इसके बाद विपक्ष के 250 से अधिक सांसदो ने चुनाव आयोग कार्यालय तक विरोध मार्च शुरू कर दिया है। विपक्षी सांसद वोट बचाओ के बैनर लिए हुए मार्च कर रहे हैं। विपक्षी सांसदों के मार्च को लेकर लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा कि उन्होंने इसकी अनुमति नहीं मांगी।
हिरासत में लिए गए राहुल गांधी
दिल्ली पुलिस ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा, टीएमसी सांसद सागारिका घोष समेत कई नेताओं को हिरासत में लिया है। यह सभी चुनाव आयोग कार्यालय की तरफ मार्च कर रहे थे। हिरासत में लिए जाने के बाद प्रियंका गांधी ने कहा कि डरे हुए हैं, सरकार कायर है। हिरासत में लिए जाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लिखा, ‘आज जब हम चुनाव आयोग से मिलने जा रहे थे, INDIA गठबंधन के सभी सांसदों को रोका गया और हिरासत में ले लिया गया। वोट चोरी की सच्चाई अब देश के सामने है। यह लड़ाई राजनीतिक नहीं – यह लोकतंत्र, संविधान और ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के अधिकार की रक्षा की लड़ाई है। एकजुट विपक्ष और देश का हर मतदाता मांग करता है: साफ़-सुथरी वोटर लिस्ट। और, ये हक़ हम हर हाल में लेकर रहेंगे’।
दिल्ली पुलिस ने बताई हिरासत में लिए जाने की वजह
नई दिल्ली DCP देवेश कुमार महला ने कहा कि हम चुनाव आयोग से लगातार संपर्क में थे। चुनाव आयोग ने हमें एक लेटर भेजा था। उन्होंने कहा था पार्टी के कोई भी 30 लोग चुनाव आयोग तक आ सकते हैं, लेकिन 200 से ज्यादा नेता यहां आए थे। सुरक्षा और कानून व्यवस्था की दृष्टि से उन्हें रोका गया था। कुछ सांसदों ने बैरिकेड से भी कूदने की कोशिश की थी।
अखिलेश यादव पुलिस बैरिकेड के ऊपर से कूदे
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पुलिस बैरिकेड के ऊपर से कूद गए क्योंकि दिल्ली पुलिस ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान “मतदाता धोखाधड़ी” के आरोपों के विरोध में संसद से भारत के चुनाव आयोग तक मार्च कर रहे INDIA ब्लॉक नेताओं को रोक दिया। वहीं, प्रोटेस्ट के दौरान तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा बेहोश हो गईं।
पुलिस ने राहुल सहित विपक्षी नेताओं को रोका
दिल्ली पुलिस ने चुनावी राज्य बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान “मतदाता धोखाधड़ी” के आरोपों के विरोध में संसद से भारत के चुनाव आयोग तक मार्च कर रहे INDIA ब्लॉक के नेताओं को रोका। विरोध प्रदर्शन के दौरान केरल की वायनाड सीट से सांसद प्रियंका गांधी ने भी चुनाव आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, “मैंने कल चुनाव आयोग को स्पष्ट तरीके से खत में लिखा था कि सभी विपक्ष के सांसद ससंद से निर्वाचन सदन तक शांतिपूर्वक मार्च कर रहे हैं और सामूहिक तरीके से सभी सांसद चुनाव आयोग को SIR को लेकर एक दस्तावेज पेश करना चाहते हैं। यही हमारी मांग थी, अफसोस की बात है कि चुनाव आयोग जो अभी चुराव आयोग बन गया है, उस खत का जवाब नहीं देता है और अभी कहती है कि सिर्फ 30 सांसद आ सकते हैं। हमें रोका गया है, हमें निर्वाचन सदन जाने नहीं दिया जा रहा है।