scriptOperation Sindoor: भारत-पाक सीमा के नजदीकी गांवों में पसरा सन्नाटा, गोलियों के बीच सिमटी जिंदगी | Patrika News
राष्ट्रीय

Operation Sindoor: भारत-पाक सीमा के नजदीकी गांवों में पसरा सन्नाटा, गोलियों के बीच सिमटी जिंदगी

कुपवाड़ा के कैरन गांव के पूर्व सरपंच राजा तस्लीम बताते हैं कि उनके घरों से सिर्फ 50 फीट दूर दुश्मन की पोस्ट है। अब रोज ही गोलीबारी हो रही है। गांव के ज्यादातर लोग जा चुके हैं, मजबूरी में कुछ बुजुर्ग रह गए हैं। हम भी सो नहीं पा रहे हैं। हर दिन मुश्किलें बढ़ रही है।

भारतMay 11, 2025 / 07:23 am

Siddharth Rai

India Pakistan Ceasefire News: भारत-पाक सीमावर्ती इलाकों में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। पाकिस्तान की ओर से हो रही गोलीबारी के चलते जम्मू-कश्मीर के कई गांवों में डर और सन्नाटा पसरा है। लोग कभी बंकर में तो कभी रिश्तेदारों के घर शरण ले रहे हैं। स्कूल बंद हैं। खेत खाली हैं। कई घरों में ताले लग चुके हैं। इतना ही नहीं मस्जिदों और मंदिरों की रौनक भी कम हो गई है।
एक ही सवाल, पता नहीं हाल कब ठीक होंगे?
कुपवाड़ा, नवां गबरा और उरी सेक्टर के नांबला गांवों में हालात बदले हुए हैं। लोग घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे हैं। कोई मंदिर-मस्जिद में रुका है तो कोई किराए के मकानों में या रिश्तेदारों के पास पनाह ले रहा है। सब परेशान है। उनका एक ही सवाल है कि हालात कम ठीक होंगे।
खामोशी में छिपा है डर
कुपवाड़ा के कैरन गांव के पूर्व सरपंच राजा तस्लीम बताते हैं कि उनके घरों से सिर्फ 50 फीट दूर दुश्मन की पोस्ट है। अब रोज ही गोलीबारी हो रही है। गांव के ज्यादातर लोग जा चुके हैं, मजबूरी में कुछ बुजुर्ग रह गए हैं। हम भी सो नहीं पा रहे हैं। हर दिन मुश्किलें बढ़ रही है।
खेतों तक पहुंचना भी खतरा से खाली नहीं
पीओके से सटे नवां गबरा गांव में किसान ग़ुलाम मुस्तफा मागरी का कहना है कि उनके गांव के 90 फीसदी लोग किसान हैं। वर्तमान में फसल तैयार है, लेकिन खेतों तक जाना खतरे से खाली नहीं है। गोलीबारी की वजह से कई बार रात का खाना तक नहीं बन पाता है। रातें बंकरों या मवेशियों के पास गुजरती हैं। ब्लैकआउट में जीने की आदत-सी हो गई है।
परिवार ही बिखर गए
नांबला गांव के निवासी शाहिद उल इस्लाम ने पत्नी और सात माह के बेटे को श्रीनगर शिफ्ट कर दिया है, लेकिन माता-पिता मवेशियों के कारण गांव में ही रह रहे हैं। वो बताते हैं कि आसपास के कई गांवों में लोग गोलीबारी की चपेट में आए हैं। सबके चेहरे पर डर साफ नजर आता है। कई लोगों के घरों को इन दिनों गोले गिरने से काफी नुकसान हुआ है। यहीं हालात रहे तो, स्थिति और चिंताजनक हो जाएगी।

#IndiaPakistanWar में अब तक

Hindi News / National News / Operation Sindoor: भारत-पाक सीमा के नजदीकी गांवों में पसरा सन्नाटा, गोलियों के बीच सिमटी जिंदगी

ट्रेंडिंग वीडियो