scriptFact check: न उधमपुर-नगरोटा वायुसेना अड्डे को नुकसान, न महिला पायलट को पाक ने पकड़ा, सोशल मीडिया पर पाक की करतूत | Patrika News
राष्ट्रीय

Fact check: न उधमपुर-नगरोटा वायुसेना अड्डे को नुकसान, न महिला पायलट को पाक ने पकड़ा, सोशल मीडिया पर पाक की करतूत

पीआइबी ने चेताया है कि सोशल मीडिया फीड पर हमला हो रहा है। इससे बचें। कहा है कि वर्तमान स्थिति से संबंधित संदिग्ध वीडियो से सावधान रहें। इनके झांसे में न आएं न ही इन्हें फैलाएं। पीआइबी ने कहा है कि कुछ संदिग्ध लगे तो #PIBFactCheck को रिपोर्ट करें।

भारतMay 11, 2025 / 09:16 am

Siddharth Rai

ऑपरेशन सिंदूर से भारत के आगे पाकिस्तान के घुटने टेकने से सीजफायर भले ही हो गया हो लेकिन इससे पहले सोशल मीडिया पर पाक ने फेक खबरों की भी खूब मिसाइलें चलाईं। इन फेक न्यूज की मिसाइलों में पाकिस्तान ने भारत विरोधी एआइ (AI) वीडियो भी वायरल किए। पत्र सूचना कार्यालय (पीआइबी) ने लोगों को ऐसी फर्जी सूचनाओं से अलर्ट रहने की सलाह दी है। पीआइबी ने फैक्ट चैक कर पुष्टि की है कि न तो उधमपुर-नगरोटा वायुसेना अड्डे पर कोई हमला हुआ है न ही महिला पायलट को पाक ने पकड़ा है।
पीआइबी ने चेताया है कि सोशल मीडिया फीड पर हमला हो रहा है। इससे बचें। कहा है कि वर्तमान स्थिति से संबंधित संदिग्ध वीडियो से सावधान रहें। इनके झांसे में न आएं न ही इन्हें फैलाएं। पीआइबी ने कहा है कि कुछ संदिग्ध लगे तो #PIBFactCheck को रिपोर्ट करें। व्हाट्सएप: 91 8799711259 और ईमेल: factcheck@pib.gov.in के जरिए सच जानेे।
झूठ : विदेश मंत्री ने माफी मांगी
सच : विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर का माफी मांगने वाला एक संपादित वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है। यह वीडियो एआई-जनरेटेड है और झूठे प्रचार का हिस्सा है।
झूठ : उधमपुर वायु सेना अड्डे को नष्ट किया
सच : एआईके न्यूज की ओर से लाइव टीवी पर प्रसारित एक वीडियो में दावा किया गया कि पाकिस्तान ने उधमपुर वायु सेना अड्डे को नष्ट कर दिया। यह वीडियो राजस्थान के हनुमानगढ़ में एक रासायनिक कारखाने में आग की घटना को दिखाता है। इसका भारत-पाकिस्तान की वर्तमान स्थिति से कोई संबंध नहीं है।
झूठ : भारतीय पायलट ने पीओके के ऊपर फाइटर जेट से इजेक्ट किया
सच : सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि एक भारतीय पायलट ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के ऊपर फाइटर जेट से इजेक्ट किया। यह दावा फर्जी है।
झूठ : बठिंडा हवाई अड्डा नष्ट
सच : सोशल मीडिया पर बठिंडा के बारे में वायरल दावा झूठा है। पोस्ट्स को कृत्रिम रूप से फैलाया जा रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि बठिंडा हवाई अड्डा नष्ट हो गया है। बठिंडा हवाई अड्डा पूरी तरह से कार्यरत है और इसमें कोई नुकसान नहीं हुआ है।
झूठ : नगरोटा वायु सेना अड्डे पर हमला
सच :नगरोटा वायु सेना अड्डे पर हमले की खबर सुनी?सावधान रहें। एक पुराना और डिजिटल रूप से संपादित वीडियो गलत तरीके से पाकिस्तानी हमले के रूप में नगरोटा वायु सेना अड्डे की फुटेज बताकर वायरल किया जा रहा है। यह वीडियो मूल रूप से अक्टूबर 2024 में इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था।
झूठ : वायु सेना की महिला पायलट को पकड़ा
सच : भारतीय वायु सेना की महिला पायलट को पकड़ा नहीं गया है। प्रो-पाकिस्तान सोशल मीडिया हैंडल्स दावा कर रहे हैं कि भारतीय वायु सेना की महिला पायलट, स्क्वाड्रन लीडर शिवानी सिंह को पाकिस्तान में पकड़ लिया गया है। यह दावा फर्जी है।

#IndiaPakistanWar में अब तक

Hindi News / National News / Fact check: न उधमपुर-नगरोटा वायुसेना अड्डे को नुकसान, न महिला पायलट को पाक ने पकड़ा, सोशल मीडिया पर पाक की करतूत

ट्रेंडिंग वीडियो