कामयाब रहा ‘ऑपरेशन शिवशक्ति’
भारतीय सेना की ‘व्हाइट नाइट कॉर्प्स’ (White Knight Corps) ने सोशल मीडिया पर ‘ऑपरेशन शिवशक्ति’ की कामयाबी की जानकारी दी। भारतीय सेना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एलओसी के रास्ते घुसपैठ कर रहे दोनों आतंकियों को मार गिराया और उनके उनके नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया। भारतीय सेना ने आतंकियों के पास से तीन हथियार बरामद किए गए हैं। खुफिया यूनिट्स और जेकेपी से मिली समन्वित खुफिया जानकारी के आधार पर यह मिलिट्री ऑपरेशन कामयाब रहा।
दो दिन पहले कामयाब रहा था ‘ऑपरेशन महादेव’
भारतीय सेना ने दो दिन पहले ही ‘ऑपरेशन महादेव’ (Operation Mahadev) को अंजाम दिया था, जो पूरी तरह से कामयाब रहा था। जम्मू-कश्मीर के लिडवास इलाके में चलाए गए इस मिलिट्री ऑपरेशन में भारतीय सेना ने तीन पाकिस्तानी आतंकियों को ढेर किया था। इन तीनों आतंकियों में से एक पहलगाम आतंकी हमले में शामिल था, जिसका नाम सुलेमान शाह (उर्फ हाशिम मूसा, उर्फ फैज़ल जाट) था। अन्य दो मारे गए आतंकियों के नाम हमज़ा अफगानी और जिब्रान थे। इन आतंकियों के पास से कई हथियार भी बरामद किए गए थे।