तेज बारिश, ओले, रात में चमक-चमक और गरज-चमक
IMD की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली व एनसीआर,छत्तीसगढ़ ,तेलंगाना, पंजाब और हरियाणा आदि राज्यों में 6 से 12 जुलाई तक हल्की से तेज बारिश, ओले, रात में चमक-चमक और गरज-चमक की घटनाएं रोजाना दर्ज होंगी। तापमान सामान्य रहेगा, अधिकतम 35–37°C, न्यूनतम 27–29°C होगी। जबकि उत्तर-पश्चिमी और पहाड़ी राज्यों हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और यूपी में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहेगी। वहीं 5 से 9 जुलाई खासतौर पर इन इलाकों में बाढ़ और भूस्खलन का खतरा रहेगा।7 जुलाई को मौसम ऐसा रहेगा (IMD 7 July weather update)
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश, बाढ़, भूस्खलन मध्य भारत (एमपी–छत्तीसगढ)में सघन वर्षा व जलस्तर बढ़ना संभव है और मुंबई-मध्य महाराष्ट्र में अत्यधिक बारिश हो सकती है शहरी जलभराव 21 सेमी तक रहने की संभावना है। पूर्वोत्तर–पहाड़ी क्षेत्रमें बहुत भारी बारिश के सााथ ही आॅरेंज व रेड अलर्ट जारी किया गया है।दक्षिण और तटीय भारत में मध्यम बारिश व हल्की बाढ़ की संभावना है।8 जुलाई को इन प्रदेशों के मौसम का हाल ऐसा होगा (IMD 8 July weather update)
दिल्ली–एनसीआर, उत्तर-प्रदेश, हरियाणा में मध्यम–भारी बारिश व हल्के जलभराव की संभावना है। हिमाचल, उत्तराखंड में भारी बारिश व भूस्खलन का खतरा है। मध्य–पूर्व भारत में तेज बारिश हो सकती है और यहां के लोग नदी किनारे सतर्क रहें। वहीं कच्छ, सौराष्ट्र में बहुत भारी बारिश व बाढ़ आने की आशंका है।9 जुलाई को इन प्रदेशों का बरसात व सैलाब का खतरा (IMD 9 July weather update)
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली–एनसीआर में भारी बारिश हो सकती है और शहरों में जलजमाव हो सकता है।पहाड़ी इलाक़ों में तेज वर्षा व भूस्खलन–बाढ़ जोखिम रहेगा। जबकि पूर्वी व दक्षिणी भारत में मध्यम बारिश व सामान्य स्थिति रह सकती है।
10 जुलाई को यहां होगी बरसात (IMD 10 July weather update)
मौसम विभाग के मुताबिक 10 जुलाई को दिल्ली–एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश होगी व मौसम सामान्य रहेगा।जबकि हिमाचल–उत्तराखंड में भारी बारिश जारी रहेगी और सतर्कता जरूरी है। इसके अलावा पूर्वोत्तर में बारिश कम होगी और स्थिति में सुधार होगा। साथ ही दक्षिण भारत में मध्यम बारिश के गरज-चमक संभावित है।