script‘मुझे बोलने नहीं दिया गया’ राहुल के आरोपों पर संसद में संग्राम, राजनाथ बोले- हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार | 'I was not allowed to speak', fight in Parliament over Rahul's allegations, Rajnath said- ready to discuss every issue | Patrika News
राष्ट्रीय

‘मुझे बोलने नहीं दिया गया’ राहुल के आरोपों पर संसद में संग्राम, राजनाथ बोले- हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार

Monsoon Session: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि अगर सरकार चर्चा के लिए तैयार हैं तो उन्हें विपक्ष के नेता को बोलने देना चाहिए। वह बोलने के लिए खड़े हुए है, इसलिए उन्हें बोलने दिया जाना चाहिए। 

भारतJul 21, 2025 / 02:31 pm

Ashib Khan

शाम 4 बजे तक लोकसभा की कार्यवाही हुई स्थगित (Photo-IANS)

Parliament Monsoon Session: संसद का आज से मानसून सत्र शुरू हो गया है। सत्र की शुरुआत होते ही हंगामा होने लगा, जिसकी वजह से सदन की कार्यवाही बार-बार बाधित हो रही है। अब हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही को शाम 4 बजे तक स्थगित कर दिया है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सदन में बोलने नहीं देने का आरोप लगाया है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है और सदन में तानाशाही का जोर है। 

हमें भी बोलने की जगह देनी चाहिए-राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को बोलने दिया जा रहा है लेकिन विपक्ष के नेताओं को यहां तक कि मुझे जो कि मैं नेता प्रतिपक्ष हूं को भी बोलने नहीं दिया जा रहा है। यह एक नया दृष्टिकोण है। परंपरा कहती है कि अगर सरकार की तरफ के लोग बोल सकते हैं, तो हमें भी बोलने की जगह दी जानी चाहिए। 

विपक्ष के नेता को बोलने नहीं दिया जा रहा-प्रियंका गांधी

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि अगर सरकार चर्चा के लिए तैयार हैं तो उन्हें विपक्ष के नेता को बोलने देना चाहिए। वह बोलने के लिए खड़े हुए है, इसलिए उन्हें बोलने दिया जाना चाहिए। 

किसी भी चर्चा के लिए सरकार तैयार-राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार चर्चा के लिए तैयार है। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी तरह की चर्चा के लिए तैयार है। चाहे वह कितनी भी व्यापक चर्चा हो और चाहे कितने भी घंटे लंगे। 

सरकार ने अपना रूख स्पष्ट कर दिया-बीजेपी सांसद

बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी ने कहा ये बेबुनियाद है। मैं भी सांसद हूं। मैं लोकसभा में बैठी थी। सरकार ने अपना रूख स्पष्ट कर दिया है। हम सबने आज प्रधानमंत्री को सुना। हम चाहते हैं कि इस सत्र में सबकी बात सुनी जाए। ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार चर्चा के लिए तैयार है, ये रक्षा मंत्री ने कहा है। जब देश के रक्षा मंत्री कह रहे हैं तो क्या दिक्कत है?

विपक्ष का उद्देश्य हंगामा करना-मनोज तिवारी

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि विपक्ष मांग कर रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हो और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि इस पर चर्चा होगी। इसके बावजूद विपक्ष हंगामा कर रहा है। इससे पता चलता है कि उनका चर्चा का कोई उद्देश्य नहीं है, उनका उद्देश्य हंगामा करना, भारतीय सेना की क्षमता पर सवाल उठाना हैं। 

Hindi News / National News / ‘मुझे बोलने नहीं दिया गया’ राहुल के आरोपों पर संसद में संग्राम, राजनाथ बोले- हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार

ट्रेंडिंग वीडियो