scriptबारिश ने मचाई तबाही: घुटनों तक पानी, एक एक कदम पर मौत को डर! घरों में कैद हुए लोग | Heavy Rain in Bihar: Water level of rivers increased, people trapped in their homes | Patrika News
राष्ट्रीय

बारिश ने मचाई तबाही: घुटनों तक पानी, एक एक कदम पर मौत को डर! घरों में कैद हुए लोग

Heavy Rain: देशभर में मानसून की जमकर बारिश हो रही है। बिहार की राजधानी पटना में लगातार 12 घंटे की बारिश के बाद भारी जलभराव हो गया, जिससे शहर लगभग थम सा गया।

पटनाJul 28, 2025 / 05:44 pm

Shaitan Prajapat

बिहार में 12 घंटे बारिश, नदियों का जलस्तर बढ़ा (Photo- IANS)

Heavy Rain in Bihar: बिहार की राजधानी पटना सोमवार को महज 12 घंटे की मूसलधार बारिश के बाद जलसागर में तब्दील हो गई। शहर के कई प्रमुख इलाके घुटनों तक पानी में डूब गए, जिससे आम जनजीवन पूरी तरह से थम गया। डाक बंगला चौराहा, पटना जंक्शन, बोरिंग रोड, कंकड़बाग, राजेंद्र नगर और स्टेशन रोड जैसे इलाकों में सड़कें नदियों का रूप ले चुकी थीं। घुटनों तक भरे पानी ने पैदल चलना भी मुश्किल कर दिया। बारिश के कारण स्कूल वैनें समय पर नहीं पहुंचीं और अधिकांश बच्चे स्कूल नहीं जा सके।

ऑफिस जाने वाले घरों में कैद

जलभराव के कारण पटना के हजारों लोग ऑफिस नहीं जा सके। सड़कों पर जाम और पानी के कारण वाहनों की आवाजाही लगभग ठप हो गई। खासकर बच्चे और बुजुर्ग पूरी तरह घरों में कैद होकर रह गए।

बिजली का खतरा और खुले नाले

राजेंद्र नगर निवासी ने बताया, हमें बारिश से नहीं, पानी में छिपे नालों और खुले बिजली के तारों से डर लगता है। सड़कों पर बहे पानी में कई जगह नालों के ढक्कन गायब थे, जिससे हादसे का डर लगातार बना रहा।

हर साल की वही कहानी

यात्री शैलेश कुमार ने प्रशासन पर तंज कसते हुए कहा, “हर साल नालों की सफाई और पंपिंग स्टेशन की बातें होती हैं, पर हकीकत में कुछ नहीं बदलता।” नगर निगम के दावे भारी बारिश की कुछ घंटों की मार में ही ध्वस्त हो गए।

गंगा-गंडक का बढ़ता जलस्तर

गंगा नदी ने दीघा घाट पर खतरे के निशान को 13 सेंटीमीटर और गांधी घाट पर 53 सेंटीमीटर पार कर लिया है। बाढ़ का पानी तेजी से दियारा, मनेर, दानापुर, फतुहा, बख्तियारपुर और दनियावां जैसे निचले इलाकों में फैल रहा है। वहीं, गोपालगंज के डुमरिया घाट पर गंडक नदी खतरे के करीब पहुंच गई है।

रेड अलर्ट और तेज हवाओं की चेतावनी

पटना मौसम केंद्र ने अगले 24 घंटे के लिए राज्य के 19 जिलों में भारी बारिश और 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है। सुपौल, अररिया और किशनगंज में रेड अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के कई जिलों में नदियों के बढ़ते जलस्तर और लगातार बारिश के कारण आने वाले दिनों में स्थिति और बिगड़ सकती है। बारिश अब राहत नहीं, बिहार के लिए चिंता का सबब बन गई है।

Hindi News / National News / बारिश ने मचाई तबाही: घुटनों तक पानी, एक एक कदम पर मौत को डर! घरों में कैद हुए लोग

ट्रेंडिंग वीडियो