scriptहरियाणा के मंत्री ने अपने ही विभाग में करवाई CM फ्लाइंग की रेड, JE-SDO समेत 6 अधिकारी किए सस्पेंड | Haryana minister got CM Flying raided in his own department, suspended 6 officers including JE-SDO | Patrika News
राष्ट्रीय

हरियाणा के मंत्री ने अपने ही विभाग में करवाई CM फ्लाइंग की रेड, JE-SDO समेत 6 अधिकारी किए सस्पेंड

मंत्री अनिल विज ने चीफ फ्लाइंग के चीफ को लेटर लिखा। दरअसल, मंत्री ने यह लेटर तब लिखा जब उन्हें बिजली निगम और परिवहन में अधिकारियों के ट्रांसफर के फोन आने लगे।

चण्डीगढ़ हरियाणाJul 08, 2025 / 06:57 pm

Ashib Khan

अनिल विज ने 6 अधिकारियों को किया सस्पेंड (Photo-IANS)

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार अनिल विज अपने ही विभाग में CM फ्लाइंग की रेड करवाने की वजह से सुर्खियों में है। इसके अलावा विज ने हाल ही में अपने ही विभाग में अनियमितताओं को लेकर सख्त कार्रवाई की है। उन्होंने जूनियर इंजीनियर (JE) और सब-डिवीजनल ऑफिसर (SDO) सहित छह अधिकारियों को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही, उन्होंने मुख्यमंत्री उड़नदस्ता (CM फ्लाइंग) की रेड अपने विभाग में करवाकर भ्रष्टाचार और लापरवाही के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को स्पष्ट किया। मंत्री विज ने जांच के लिए सीएम फ्लाइंग के चीफ को लेटर भेजा था।

बिजली विभाग के 6 अधिकारी किए सस्पेंड

मंत्री अनिल विज ने बिजली विभाग के 6 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया। इसमें एसडीओ, जेई और चार लाइनमैन शामिल है। दरअसल, करनाल में खेत में काम करने के दौरान बिजली का तार टूट गया था। जिससे एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई थी। इसको लेकर 6 जुलाई को थाने में मामला दर्ज हुआ था। शिकायकर्ता का आरोप था कि कई बार खेत में लटके तारों की शिकायत करने के बाद भी इसका समाधान नहीं हुआ। 

सीएफ फ्लाइंग चीफ को लिखा लेटर

बता दें कि मंत्री अनिल विज ने चीफ फ्लाइंग के चीफ को लेटर लिखा। दरअसल, मंत्री ने यह लेटर तब लिखा जब उन्हें बिजली निगम और परिवहन में अधिकारियों के ट्रांसफर के फोन आने लगे। इस पर उन्हें अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का शक होने लगा। लेटर में मंत्री ने लिखा कि जिस तरह से दूसरे विभागों में सीएम फ्लाइंग की टीम कार्रवाई कहती है उसी तरह से इन विभागों पर भी करे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि यदि कोई अधिकारी दोषी पाया जाता है तो उस पर सख्त कार्रवाई करे। 

सीएम फ्लाइंग ने विभाग में मारी रेड

मंत्री के लेटर के बाद मंगलवार को सीएम फ्लाइंग की टीम ने फतेहाबाद के भूना में बिजली निगम के कार्यालय में रेड मारी। इस दौरान टीम ने एसडीओ समेत अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की। दरअसल, भूना में पिछले दिनों 11 हजार केवी की लाइन को बदला गया था। बिजली अधिकारियों पर आरोप लगाए थे कि यह प्रॉपर्टी डीलरों को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा किया गया है। 

Hindi News / National News / हरियाणा के मंत्री ने अपने ही विभाग में करवाई CM फ्लाइंग की रेड, JE-SDO समेत 6 अधिकारी किए सस्पेंड

ट्रेंडिंग वीडियो