बिजली विभाग के 6 अधिकारी किए सस्पेंड
मंत्री अनिल विज ने बिजली विभाग के 6 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया। इसमें एसडीओ, जेई और चार लाइनमैन शामिल है। दरअसल, करनाल में खेत में काम करने के दौरान बिजली का तार टूट गया था। जिससे एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई थी। इसको लेकर 6 जुलाई को थाने में मामला दर्ज हुआ था। शिकायकर्ता का आरोप था कि कई बार खेत में लटके तारों की शिकायत करने के बाद भी इसका समाधान नहीं हुआ।
सीएफ फ्लाइंग चीफ को लिखा लेटर
बता दें कि मंत्री अनिल विज ने चीफ फ्लाइंग के चीफ को लेटर लिखा। दरअसल, मंत्री ने यह लेटर तब लिखा जब उन्हें बिजली निगम और परिवहन में अधिकारियों के ट्रांसफर के फोन आने लगे। इस पर उन्हें अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का शक होने लगा। लेटर में मंत्री ने लिखा कि जिस तरह से दूसरे विभागों में सीएम फ्लाइंग की टीम कार्रवाई कहती है उसी तरह से इन विभागों पर भी करे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि यदि कोई अधिकारी दोषी पाया जाता है तो उस पर सख्त कार्रवाई करे।
सीएम फ्लाइंग ने विभाग में मारी रेड
मंत्री के लेटर के बाद मंगलवार को सीएम फ्लाइंग की टीम ने फतेहाबाद के भूना में बिजली निगम के कार्यालय में रेड मारी। इस दौरान टीम ने एसडीओ समेत अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की। दरअसल, भूना में पिछले दिनों 11 हजार केवी की लाइन को बदला गया था। बिजली अधिकारियों पर आरोप लगाए थे कि यह प्रॉपर्टी डीलरों को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा किया गया है।