scriptExplainer: क्या भारतीयों के लिए गेमचेंजर होगा नया गोल्डन वीजा, कौन-कौन कर सकते हैं आवेदन? | Explainer: Will new Golden Visa be game changer for rich Indians, who can apply? | Patrika News
राष्ट्रीय

Explainer: क्या भारतीयों के लिए गेमचेंजर होगा नया गोल्डन वीजा, कौन-कौन कर सकते हैं आवेदन?

Golden Visa: अब नई स्कीम के तहत कोई भी भारतीय नागरिक सिर्फ एक लाख दिरहम (करीब 23 लाख रुपए) की फीस देकर जीवनभर के लिए दुबई का गोल्डन वीजा पा सकता है, बशर्ते कि वह जरूरी शर्तें पूरी करता हो।

भारतJul 08, 2025 / 06:36 am

Shaitan Prajapat

New Golden Visa (representational image)

Patrika Explainer: पहले दुबई का गोल्डन वीजा पाने के लिए भारत से लोगों को या तो कम से कम 20 लाख दिरहम (करीब 4.66 करोड रुपए) की प्रॉपर्टी खरीदनी होती थी, या फिर बड़ा बिजनेस इन्वेस्टमेंट करना पड़ता था। लेकिन अब नई स्कीम के तहत कोई भी भारतीय नागरिक सिर्फ एक लाख दिरहम (करीब 23 लाख रुपए) की फीस देकर जीवनभर के लिए दुबई का गोल्डन वीजा पा सकता है, बशर्ते कि वह जरूरी शर्तें पूरी करता हो। इस स्कीम को पहले चरण में भारत और बांग्लादेश में लागू किया गया है।

कौन-कौन कर सकते हैं आवेदन?

अब संशोधित गोल्डन वीजा में नर्स, शिक्षक और कंटेंट क्रिएटर जैसे पेशेवरों को भी शामिल किया गया है, जो पहले केवल उद्यमियों, निवेशकों, टॉप छात्रों और विशेषज्ञों के लिए था। अपडेट की गई सूची में वैज्ञानिक, वरिष्ठ अधिकारी, फ्रंटलाइन हेल्थकेयर कार्यकर्ता, स्कूल-विश्वविद्यालय के फैकल्टी और 15 साल से अधिक का अनुभव रखने वाली अनुभवी नर्स को शामिल हैं। नया गोल्डन वीजा यूट्यूबर, पॉडकास्टर, 25 वर्ष और उससे अधिक आयु के ई-स्पोट्र्स खिलाड़ी, लग्जरी यॉट मालिक और मैरीटाइम इंडस्ट्री के प्रोफेशल्स को भी मिलेगा।

क्या होगी इसकी जांच प्रक्रिया?

भारत में इस योजना को रैयद ग्रुप नाम की कंसल्टेंसी कंपनी संभाल रही है। रैयद ग्रुप पहले हर आवेदक के बैकग्राउंड की जांच करेगा। इसमें मनी लॉन्ड्रिंग, क्रिमिनल रिकॉर्ड और सोशल मीडिया की जांच शामिल होगी। यह भी देखा जाएगा कि व्यक्ति यूएई की अर्थव्यवस्था और समाज को किस रूप में फायदा पहुंचा सकता है। जैसे कि संस्कृति, व्यापार, विज्ञान, स्टार्टअप, या प्रोफेशनल सेवाओं के जरिए। इसके बाद रैयद ग्रुप आवेदन को यूएई सरकार को भेजेगा, जो अंतिम फैसला करेगी कि वीजा मिलेगा या नहीं।

कैसे कर सकते हैं आवेदन?

जो भी व्यक्ति इस वीजा के लिए आवेदन करना चाहता है, वह भारत में वन वास्को नाम की वीजा सेवा कंपनी के केंद्रों या रैयद ग्रुप की वेबसाइट और कॉल सेंटर के जरिए ऑनलाइन भी आवेदन कर सकता है। दुबई जाने की जरूरत नहीं है।
यह भी पढ़ें

400 किमी की मोहब्बत और जुनून: अर्जेंटीना में इस NRI ने पीएम मोदी से मिलने के लिए किया लंबा सफर

क्या-क्या फायदे मिलेंगे?

नामांकन पर मिलने वाला यह गोल्डन वीजा हमेशा के लिए वैध होगा। इससे व्यक्ति अपनी पूरी फैमिली को दुबई ला सकता है। नौकर और ड्राइवर भी रख सकता है, और वहां किसी भी तरह का बिजनेस या प्रोफेशनल काम कर सकता है। इसके मुकाबले प्रॉपर्टी आधारित गोल्डन वीजा उस समय खत्म हो जाता है जब व्यक्ति अपनी संपत्ति बेच देता है या उसका बंटवारा हो जाता है। लेकिन नामांकन वीजा पर यह समस्या नहीं आती है।
यह भी पढ़ें

Bank Holidays: 12 से 20 जुलाई के बीच 7 दिन बंद रहेंगे बैंक, मात्र 2 दिन ही होगा काम


कितने भारतीयों के आवेदन करने की उम्मीद

रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले तीन महीनों में 5,000 से ज्यादा भारतीय इस नॉमिनेशन-आधारित गोल्डन वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह स्कीम उन लोगों के लिए खास है जो दुबई में स्थायी रूप से रहना और काम करना चाहते हैं, लेकिन पहले प्रॉपर्टी या बिजनेस इन्वेस्टमेंट नहीं कर सकते थे।

Hindi News / National News / Explainer: क्या भारतीयों के लिए गेमचेंजर होगा नया गोल्डन वीजा, कौन-कौन कर सकते हैं आवेदन?

ट्रेंडिंग वीडियो