script15,000 सैलरी वाले क्लर्क के पास 24 घर और करोड़ों की प्रॉपर्टी मिली,कर्नाटक में बड़ा छापा | Clerk Kalkappa Nidagundi, who had a salary of Rs 15,000, was found to have 24 houses and property worth crores of rupees; Karnataka Lokayukta conducted a major raid | Patrika News
राष्ट्रीय

15,000 सैलरी वाले क्लर्क के पास 24 घर और करोड़ों की प्रॉपर्टी मिली,कर्नाटक में बड़ा छापा

Unexplained Wealth of Government Officials:लैविश लाइफ और शाही शानो शौकत। उनके जिंदगी जीने के ऐसे अंदाज देख कर कोई भी यह समझ सकता है कि ऐसा जीवन जीने वाला आदमी जरूर करोड़पति होगा, लेकिन ऐसा नहीं है। यह ऐसा ही मामला है।

भारतAug 01, 2025 / 05:42 pm

M I Zahir

Unexplained Wealth of Government Officials

कर्नाटक लोकायुक्त ने आय से अधिक संपत्ति रखने पर बड़ा छापा मारा है। ( फोटो: X Handle The Tatva.)

Unexplained Wealth of Government Officials: कर्नाटक ग्रामीण अवसंरचना विकास लिमिटेड (KRIDL) के एक पूर्व क्लर्क कलकप्पा निदागुंडी की आय से बहुत ज्यादा संपत्ति (Unexplained Wealth) मिलने पर लोकायुक्त ने शुक्रवार को उनके घर छापा (Government Corruption) मारा। केवल 15,000 रुपये मासिक वेतन वाले निदागुंडी के पास 24 मकान, चार प्लॉट और 40 एकड़ कृषि भूमि सहित 30 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाब संपत्ति (Lokayukta Raid) बरामद हुई। छापेमारी के दौरान निदागुंडी के घर से चार वाहन, 350 ग्राम सोना और 1.5 किलो चांदी (Illegal Assets) भी जब्त की गई। यह संपत्ति निदागुंडी, उनकी पत्नी और भाई के नाम पर पाई गई।

भ्रष्टाचार के आरोप: फर्जी दस्तावेज और करोड़ों की हेराफेरी

लोकायुक्त ने बताया कि निदागुंडी और केआरआईडीएल के पूर्व इंजीनियर जेडएम चिंचोलकर ने मिल कर 96 अधूरी परियोजनाओं के लिए फर्जी दस्तावेज बनाए और करीब 72 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की।

लोकायुक्त की चल रही व्यापक छापेमारी

लोकायुक्त टीम सरकारी अधिकारियों की अवैध संपत्ति पर लगातार छापे मार रही है। हाल ही में हासन, चिक्काबलापुरा, चित्रदुर्ग और बेंगलुरु में पांच अधिकारियों के ठिकानों की तलाशी ली गई।

जांच के रडार पर हैं ये अधिकारी

लोकायुक्त की जांच में जयन्ना आर (कार्यकारी अभियंता, एनएचएआई), अंजनेय मूर्ति एम (जूनियर इंजीनियर, ग्रामीण पेयजल), डॉ. वेंकटेश (तालुक स्वास्थ्य अधिकारी), एन वेंकटेश (राजस्व अधिकारी) और के ओम प्रकाश (सहायक बागवानी निदेशक) शामिल हैं।

आईएएस अधिकारी सहित आठ पर संपत्ति छापे

23 जुलाई को आय से अधिक संपत्ति के आरोप में आठ अधिकारियों के ठिकानों पर छापा मारा गया। इसमें आईएएस अधिकारी वसंती अमर बी.वी. भी शामिल थीं। उनके कब्जे से 9.03 करोड़ रुपये की संपत्ति बरामद हुई, जिसमें तीन मकान, तीन एकड़ कृषि भूमि और महंगे वाहन शामिल थे।

बेंगलुरु, मैसूरु, तुमकुरु, कलबुर्गी और कोप्पल में भी छापे मारे गए

लोकायुक्त ने पूरे कर्नाटक के कई जिलों में 41 स्थानों पर तलाशी ली है। यह अभियान भ्रष्ट अधिकारियों की अवैध संपत्ति की जांच के तहत चल रहा है।

सरकारी भ्रष्टाचार की गंभीर तस्वीर

इस मामले से कर्नाटक में सरकारी भ्रष्टाचार की गंभीर तस्वीर सामने आई है, जहाँ कम वेतन पाने वाले अधिकारी भी करोड़ों की संपत्ति जमा कर लेते हैं। लोकायुक्त की कार्रवाई इस भ्रष्टाचार को समाप्त करने की दिशा में अहम कदम है।

अधिकारियों की संपत्तियों की छानबीन जारी रहेगी

जानकारी के अनुसार आगे की जांच में और भी अधिकारियों की संपत्तियों की छानबीन जारी रहेगी। लोकायुक्त की टीम जल्द ही और खुलासे कर सकती है।

राज्य के विकास कार्य भी प्रभावित

बहरहाल ये छापे सिर्फ व्यक्तिगत भ्रष्टाचार तक सीमित नहीं हैं, बल्कि राज्य के विकास कार्यों को भी प्रभावित कर रहे हैं, क्योंकि अधूरी परियोजनाओं के लिए फर्जी दस्तावेज बनाए गए थे।

Hindi News / National News / 15,000 सैलरी वाले क्लर्क के पास 24 घर और करोड़ों की प्रॉपर्टी मिली,कर्नाटक में बड़ा छापा

ट्रेंडिंग वीडियो