एक घंटे तक पुलिस और नक्सलियों में चलती रही गोलियां
इसी के तहत बुधवार को चाईबासा के गोइलकेरा इलाके में पुलिस टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया था। झारखंड पुलिस के आईजी अभियान डॉ. माइकल राज ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के तहत जैसे ही टीम सौता के जंगल-पहाड़ी इलाकों में पहुंची तो नक्सलियों की तरफ से अचानक गोलीबारी होने लगी। इसकी जवाबी कार्रवाई में पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम ने भी फायरिंग शुरु की जिसके बाद करीब एक घंटे तक दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चलती रही। आईजी अभियान ने बताया कि, मुठभेड़ के बाद जब इलाके की तलाशी ली गई उस दौरान एक नक्सली का शव बरामद हुआ। फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हुई है।
इस साल मारे गए 23 नक्सली
आईजी अभियान के मुताबिक, इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचा है। सूत्रों के मुताबिक, इस मुठभेड़ के दौरान कुछ नक्सली भागने में भी सफल रहे, जिनकी तलाश के लिए आसपास के इलाकों में कांबिंग ऑपरेशन चलाए जा रहे है। पुलिस के इन अभियानों के तहत इस वर्ष में अब तक अलग-अलग घटनाओं में 23 नक्सली मारे गए है। इसमें एक बड़ी सफलता अप्रैल के दौरान मिली जब बोकारो जिले के लुगू पहाड़ी इलाके में पुलिस और सुरक्षा बलों ने एक करोड़ के इनामी प्रयाग मांझी उर्फ विवेक और उसके 7 नक्सली साथियों को एनकाउंटर में मार गिराया था।