यह घटना शुक्रवार दोपहर कोलकाता के बाहरी इलाके साल्ट लेक इलाके में हुई। एक महिला यात्री की शिकायत के आधार पर गिरफ्तारी की गई। आरोपी की पहचान शाहबाज अली के रूप में हुई है।
उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 126(2) (गलत तरीके से रोकना), 115(2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना ) और 74 (महिला की गरिमा भंग करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अधिक पैसे नहीं देने पर करने लगा बहस
इस मामले से अवगत एक पुलिसकर्मी ने बताया कि महिला ने कल साल्ट लेक इलाके के डीएफ ब्लॉक में अपने दोस्त से मिलने के लिए बागुईहाटी इलाके से एक ऐप के जरिए कैब बुक की थी। डेस्टिनेशन पर पहुंचने के बाद चालक ने फेयर से अधिक पैसे की मांग शुरू कर दी। महिला यात्री ने अतिरिक्त किराया देने से इनकार कर दिया। जिसको उनके दोनों के बीच बहस हो गई।
महिला को ड्राइवर करने लगा परेशान
पुलिस ने कहा कि कार से उतरते ही ड्राइवर ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया। उसने ऐप में दिखाया गया किराया चुका दिया था। शिकायत के अनुसार, ड्राइवर ने उसके साथ बदसलूकी की और उसका हाथ मरोड़ दिया। उसने महिला यात्री के पेट पर लात भी मारी। घटना के बाद, महिला पुलिस के पास पहुंची और ड्राइवर के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अधिकारी ने कहा कि ड्राइवर को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब हम मामले की जांच कर रहे हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी ड्राइवर दक्षिण 24 परगना जिले के नारायणपुर-पश्चिमपाड़ा का रहने वाला है। मामले की आगे की जांच के लिए उसकी कार जब्त कर ली गई है।