scriptApp से बुकिंग… फेयर से अधिक पैसे नहीं देने पर बौखला गया कैब ड्राइवर, महिला यात्री का कर दिया बुरा हाल | App based cab driver assaults woman passenger in Kolkata for denying to pay extra fare | Patrika News
राष्ट्रीय

App से बुकिंग… फेयर से अधिक पैसे नहीं देने पर बौखला गया कैब ड्राइवर, महिला यात्री का कर दिया बुरा हाल

कोलकाता में एक ऐप बेस कैब चालक शाहबाज अली को महिला यात्री के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। महिला ने अधिक फेयर देने से इनकार किया था, जिससे ड्राइवर भड़क गया और मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई की है।

कोलकाताJul 26, 2025 / 08:15 am

Mukul Kumar

प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। फोटो- IANS

पुलिस ने एक ऐप बेस कैब चालक को गिरफ्तार किया है। उसपर महिला यात्री के साथ मारपीट करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि महिला यात्री ने फेयर से अधिक पैसे देने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद ड्राइवर बौखला उठा और मारपीट शुरू कर दी।
यह घटना शुक्रवार दोपहर कोलकाता के बाहरी इलाके साल्ट लेक इलाके में हुई। एक महिला यात्री की शिकायत के आधार पर गिरफ्तारी की गई। आरोपी की पहचान शाहबाज अली के रूप में हुई है।
उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 126(2) (गलत तरीके से रोकना), 115(2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना ) और 74 (महिला की गरिमा भंग करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अधिक पैसे नहीं देने पर करने लगा बहस

इस मामले से अवगत एक पुलिसकर्मी ने बताया कि महिला ने कल साल्ट लेक इलाके के डीएफ ब्लॉक में अपने दोस्त से मिलने के लिए बागुईहाटी इलाके से एक ऐप के जरिए कैब बुक की थी।
डेस्टिनेशन पर पहुंचने के बाद चालक ने फेयर से अधिक पैसे की मांग शुरू कर दी। महिला यात्री ने अतिरिक्त किराया देने से इनकार कर दिया। जिसको उनके दोनों के बीच बहस हो गई।

महिला को ड्राइवर करने लगा परेशान

पुलिस ने कहा कि कार से उतरते ही ड्राइवर ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया। उसने ऐप में दिखाया गया किराया चुका दिया था। शिकायत के अनुसार, ड्राइवर ने उसके साथ बदसलूकी की और उसका हाथ मरोड़ दिया। उसने महिला यात्री के पेट पर लात भी मारी।
घटना के बाद, महिला पुलिस के पास पहुंची और ड्राइवर के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अधिकारी ने कहा कि ड्राइवर को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब हम मामले की जांच कर रहे हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी ड्राइवर दक्षिण 24 परगना जिले के नारायणपुर-पश्चिमपाड़ा का रहने वाला है। मामले की आगे की जांच के लिए उसकी कार जब्त कर ली गई है।

Hindi News / National News / App से बुकिंग… फेयर से अधिक पैसे नहीं देने पर बौखला गया कैब ड्राइवर, महिला यात्री का कर दिया बुरा हाल

ट्रेंडिंग वीडियो