प्रेमी कर रहा था ब्लैकमेल
मामले में मृतका के पिता ने कहा कि जब वह घर पर अकेली थी तो उसने खुद को आग लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। पिता ने बताया कि वह एक व्यक्ति के साथ रिश्ते में थी और व्यक्ति उसे ब्लैकमेल कर रहा था।
पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई
मृतका के पिता ने बताया कि उनकी बेटी ने 6 महीने पहले पुलिस ने शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पिता ने दावा किया कि पुलिस ने बेटी से कहा कि अगर व्यक्ति उसे परेशान कर रहा है तो वह उसका नंबर ब्लॉक कर दे।
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक
केंद्रपाड़ा के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ कटारिया घटनास्थल पर पहुंचे और कहा मैंने शव देखा है। उसके पिता ने दावा किया है कि उसने आत्महत्या की है। मामले की जांच की जाएगी।
पिछले महीने हुई दो घटनाएं
बता दें कि पिछले महीने ऐसी दो घटनाएं हुई है। पुरी जिले में एक 15 वर्षीय लड़की को तीन अज्ञात युवकों ने उस समय आग लगा दी जब वह अपनी एक दोस्त के घर जा रही थी। पुलिस ने बताया कि लड़की अपनी दोस्त को एक किताब देने जा रही थी।
छात्रा ने स्कूल में लगाई आग
वहीं 12 जुलाई को बालाओसरे स्थित फकीर मोहन स्वायत्त महाविद्यालय की 20 वर्षीय छात्रा ने एक प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने के विरोध में परिसर में ही आत्मदाह कर लिया। वह 90 प्रतिशत तक जल गई थी। इसके बाद छात्रा का एम्स में इलाज चल रहा था, जहां छात्रा की मौत हो गई। छात्रा द्वारा आत्महत्या का प्रयास करने के कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने बालासोर कॉलेज में शिक्षा विभाग के प्रमुख सहायक प्रोफेसर समीर कुमार साहू को गिरफ्तार कर लिया।