यूपी में अलर्ट जारी, नदियां उफान पर
मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में 13 से 15 अगस्त, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 13 और 14 अगस्त, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 12 और 13 अगस्त को बहुत भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने यूपी को लेकर अलर्ट भी जारी किया है। यूपी में भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। यमुना और गंगा खतरे के निशान को पार कर गई हैं। नदी किनारे इलाकों में पानी घुस आया है। इससे जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर राज्यों के लिए भी अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में 10 और 13 अगस्त, असम और मेघालय में 10 से 15 अगस्त तक, 10 अगस्त और 12 से 15 अगस्त तक नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश की संभावना है। इसे लेकर मौसम विभाग अलर्ट जारी किया है।
दक्षिणी राज्यों में भी होगी भारी बारिश
IMD ने दक्षिण भारत के राज्यों में भी जोरदार बारिश की संभावना जताते हुए कर्नाटक, आंध्र प्रदेश में अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा कि कर्नाटक में 14 और 15 अगस्त को भारी बारिश की आशंका है। तटीय आंध्र प्रदेश में 14 अगस्त, तेलंगाना में 13 से 15 अगस्त को बहुत भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान इन इलाकों में तेज हवाएं भी चलेंगी। मौसम विभाग ने 10 से 15 अगस्त के बीच मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, पश्चिम बंगाल और राजस्थान में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया है।