scriptहवा में था Air India Express का विमान, विदेशी महिला ने बच्चे को दिया जन्म, कैबिन क्रू ने कराई डिलीवरी | Air India Express cabin crew helped a Thai woman deliver her baby mid-flight | Patrika News
राष्ट्रीय

हवा में था Air India Express का विमान, विदेशी महिला ने बच्चे को दिया जन्म, कैबिन क्रू ने कराई डिलीवरी

Air India Express कैबिन क्रू ने फ्लाईट में थाईलैंड की महिला की डिलीवरी कराई। फ्लाइट में मौजूद एक नर्स की मदद से कैबिन क्रू ने महिला की डिलवरी कराई।

भारतJul 25, 2025 / 09:04 am

Pushpankar Piyush

Plane (Image Source: Patrika)

Air India Express: एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में थाईलैंड (Thailand) की महिला ने बच्चे को जन्म दिया। फ्लाइट (Flight) में मौजूद एक नर्स की मदद से कैबिन क्रू ने विदेशी महिला की डिलीवरी कराई। इसके बाद पायलट ने विमान को मुंबई एयरपोर्ट पर उतारा। विमान के उतरते ही दोनों को पास के अस्पताल ले जाया गया। एयरलाइन का एक स्टाफ भी उनके साथ गया।

मस्कट से मुंबई आ रही थी फ्लाइट

दरअसल, गुरुवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट मस्कट से मुंबई आ रही थी। फ्लाइट में थाईलैंड की महिला को लेबर पेन हुआ। इसकी जानकारी मिलने पर कैबिन क्रू ने नर्स की मदद से विमान में ही डिलीवरी कराई। फिर पायलट ने मुंबई एयर ट्राफिक कंट्रोल से जल्दी लैंडिंग की इजाजत मांगी। विमान के उतरते ही महिला और नवजात को अस्पताल ले जाया गया। एयरलाइन का एक स्टाफ भी उनके साथ गया।

हम ऐसे हालात के लिए क्रू को करते हैं प्रशिक्षित

मामले को लेकर एयर इंडिया एक्सप्रेस का बयान भी आया है। विमानन कंपनी ने कहा कि हम क्रू को ऐसे हालातों के लिए प्रशिक्षित करते हैं। उसी ट्रेनिंग की वजह से मां और नवजात सुरक्षित हैं। कंपनी ने कहा कि महिला को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद हमने थाईलैंड के मुंबई स्थित वाणिज्य दूतावास से संपर्क किया और मामले की जानकारी दी।
इससे पहले 2 अगस्त 2022 को लंदन से कुवैत जा रही महिला ने विमान में एक बच्चे को जन्म दिया था। उस विमान में भी गर्भवती महिला की डिलीवरी फ्लाइट में मौजूद एक नर्स कपल ने कराई थी। बताया जाता है कि ब्रिटेन के स्टोक ऑन ट्रेंट में रहने वाले दंपती शेरिल और रुएल पास्कुआ लंदन से कुवैत और फिर वहां से फिलीपींस जा रहे थे।

Hindi News / National News / हवा में था Air India Express का विमान, विदेशी महिला ने बच्चे को दिया जन्म, कैबिन क्रू ने कराई डिलीवरी

ट्रेंडिंग वीडियो