scriptकुल्लू में भीषण हादसा, खाई में गिरी कार, 4 की मौत, 1 गंभीर घायल | accident in Kullu himachal pradesh car fell into ditch, 4 died, 1 seriously injured | Patrika News
राष्ट्रीय

कुल्लू में भीषण हादसा, खाई में गिरी कार, 4 की मौत, 1 गंभीर घायल

Kullu Accident: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

हिमाचल प्रदेशJul 06, 2025 / 04:05 pm

Devika Chatraj

Kullu Accident (प्रतीकात्मक फोटो)

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा रोहतांग दर्रे के पास राहनीनाला में हुआ, जब एक कार सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी।

चार की मौत एक घायल

पुलिस उपाधीक्षक (DSP) मनाली, केडी शर्मा ने बताया कि वाहन में कुल पांच लोग सवार थे। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं। घायल को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, और बचाव अभियान जारी है।

CM ने जताया दुःख

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने इसे “हृदय विदारक” करार देते हुए स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि घायल व्यक्ति को उचित चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए। सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मैं घायल व्यक्ति के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं और दिवंगत आत्माओं को भगवान अपने चरणों में स्थान दें।”

फिसलन की वजह से हुआ हादसा

हादसे का कारण भारी बारिश के बीच सड़क का फिसलन भरा होना बताया जा रहा है। कुल्लू जिले में लगातार बारिश के कारण कई सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं, जिससे यातायात प्रभावित हुआ है। राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार, कुल्लू जिले में बंजार और निरमंड उपमंडलों में 39 सड़कें बंद हैं।

मानसून में सावधानी की जरुरत

यह हादसा राज्य में मानसून के दौरान बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की एक और कड़ी है। इस मौसम में हिमाचल प्रदेश में अब तक 70 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। प्रशासन ने लोगों से बारिश के दौरान सावधानी बरतने और सुरक्षित ड्राइविंग की अपील की है। आपात स्थिति के लिए 24×7 हेल्पलाइन नंबर 1070 जारी किया गया है। पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। हादसे की जांच शुरू कर दी गई है ताकि इसके कारणों का पता लगाया जा सके।

Hindi News / National News / कुल्लू में भीषण हादसा, खाई में गिरी कार, 4 की मौत, 1 गंभीर घायल

ट्रेंडिंग वीडियो