scriptमुंबई-हावड़ा मेल में अचानक यात्री की तबियत बिगड़ी… | mp news Mumbai-Howrah Mail train passenger falls unconscious as health suddenly deteriorates | Patrika News
नरसिंहपुर

मुंबई-हावड़ा मेल में अचानक यात्री की तबियत बिगड़ी…

MP News: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन में अचानक युवक की तबियत बिगड़ गई।

नरसिंहपुरAug 14, 2025 / 03:55 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन पर मुंबई-हावड़ा मेल ट्रेन में अचानक एक यात्री की तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद स्टेशन पर डॉक्टर ने मरीज की जांच की। प्राथमिक उपचार के बाद मरीज को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया गया।

दरअसल, गुरुवार को एलटीटी से हावड़ा जा रहे नजर खान बोगी क्रमांक एस-1 की सीट नंबर 9 बेहोशी की हालत में मिले। डॉक्टर ने जांच में पाया कि मरीज के मुंह से सफेद झाग निकल रहा है। हाथ-पैर अकड़े हुए थे और बीपी भी काफी कम था। डॉक्टर ने डिहाइड्रेशन का हवाला देते हुए मरीज को प्राथमिक उपचार किया और इलाज लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जिसके बाद मरीज का उपचार जारी है।

Hindi News / Narsinghpur / मुंबई-हावड़ा मेल में अचानक यात्री की तबियत बिगड़ी…

ट्रेंडिंग वीडियो