scriptHeatwave Alert: नौतपा से ज्यादा तपा ये इलाका, गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड | Heatwave Alert scorching heat of June in Nagda broken all records of Nautapa mp weather | Patrika News
नागदा

Heatwave Alert: नौतपा से ज्यादा तपा ये इलाका, गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

Heatwave Alert: नागदा में जून की झुलस ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। न बिजली ने राहत दी, न रात ने सुकून। अब बादलों से थोड़ी उम्मीद जगी है। (mp weather)

नागदाJun 14, 2025 / 02:22 pm

Akash Dewani

Heatwave Alert mp weather (फोटो सोर्स- ANI)

Heatwave Alert mp weather
(फोटो सोर्स- ANI)

Heatwave Alert: नागदा में जून में मई जैसी भीषण गर्मी ने जनजीवन को बेहाल कर रखा है। नौतपा से ज्यादा तपन जून के 13 दिनों में लोगों ने झेली हैं। सूखद रहा कि शुक्रवार शाम से आसमान में छाए बादलों से पारा 5 डिग्री तक लुढ़क गया, जिसके बाद लोगों ने राहत महसुस की। (mp weather)
आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है क्योंकि मौसम विभाग ने 11 जून से हल्की बारिश के साथ-साथ गरज के साथ छींटे और तेज हवाएं चलने की भविष्यवाणी की थी, जिसका असर शुक्रवार को देखने को मिला है। शहर में शाम 4 बजे से ठंडी हवाओं के साथ बारिश के छोटों ने राहत तो दी, मगर ये भी कहा जा रहा है कि इससें उमस पड़ेगी, जो और अधिक परेशान करेगी।

जून की 12 रातों ने किया बेहाल

5 मई से 3 जून तक बारिश का क्रम चलने के बाद 4 जून से गर्मी का प्रकोप शुरु हुआ। राजस्थान की तरफ से आ रही गर्म हवाओं के कारण दिन भट्टी जैसे तपे। दिन का तापमान 43 डिग्री तो रात में पारा ३८ तक पहुंच गया है। जबकि इससे पहले 9 जून तक 21 से 26 डिग्री के अंदर रहा। 10 जून को रात का पारा 33 डिग्री से बढ़कर 12 जून को 38 डिग्री तक पहुंच गया। यह अब तक की सबसे गर्म रात दर्ज की गई थी। इसके मुकाबले शुक्रवार को तापमान में राहत मिली। इस रात तापमान 5 डिग्री लुढ़ककर 31 डिग्री पर आ गया। हालांकि यह तापमान भी सामान्य से काफी ज्यादा था।
ये भी पढ़े- सागर में तेज आंधी के साथ हुई जोरदार बारिश, लोगों को गर्मी से राहत

बिजली कंपनी ने किया परेशान

भीषण गर्मी के बीच बिजली की ट्रिपिंग ने लोगों को परेशान कर दिया है। शुक्रवार को दो घंटे में चार बार ट्रिप हुई बिजली ने उपभोक्ताओं के गुस्से का पारा बढ़ा दिया। स्मार्ट मीटर लगाकर उपभोक्ताओं से बिजली बिल के रूप में मोटी रकम ऐठने वाली बिजली कंपनी बिजली ट्रिपिंग से जनता को राहत देने में फिसड्‌डी साबित हो रही है। कंपनी के अधिकारी जवाब देने से कतरा रहे हैं। और जनप्रतिनिधियों को जनता की समस्या से कोई सरोकार नहीं है। विपक्ष भी मौन साधा बैठा है।

Hindi News / Nagda / Heatwave Alert: नौतपा से ज्यादा तपा ये इलाका, गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो