नागौर रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्य में देरी पर क्या बोले महाप्रबंधक अमिताभ, देखिए वीडियो
गुणवत्ता के साथ समय पर नागौर स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश, उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने बीकानेर-मेड़ता रोड रेल खंड का किया निरीक्षण, ट्रैकमैन से बोले- आप ही रेलवे की रीढ़, जीआरपी को स्थाई चौकी मिलेगी
उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने बीकानेर-मेड़ता रोड रेल खंड का किया निरीक्षण
नागौर. उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने मंगलवार को जोधपुर रेल मंडल के बीकानेर-मेड़ता रोड रेल खंड का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी सहित प्रधान कार्यालय एवं जोधपुर मंडल के विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारी एवं सुपरवाइजर उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान जीएम अमिताभ ने नागौर जिले में नागौर, अलाय एवं मेड़ता रोड रेलवे स्टेशनों का दौरा किया, जहां उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे पुनर्विकास कार्यों की गुणवत्ता, यात्री सुविधाओं की स्थिति तथा सुरक्षा मानकों की बारीकी से समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। निरीक्षण के दौरान संरक्षा एवं सुरक्षा से जुड़े कार्यों का भी गहन निरीक्षण किया गया।
जीएम अमिताभ ने अलाय स्टेशन पर प्लेटफॉर्म एवं अन्य निर्माण कार्यों का अवलोकन किया। इसके पश्चात उन्होंने भदवासी- नागौर रेलखंड में आरयूबी संख्या 9-ई तथा समपार फाटक संख्या 60 का निरीक्षण कर वहां की संरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया। इसके बाद दोपहर करीब एक बजे महाप्रबंधक की स्पेशल ट्रेन नागौर स्टेशन पर पहुंची। नागौर स्टेशन पर उन्होंने पुनर्विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली एवं सुरक्षा से संबंधित सभी कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन भवन के पुनर्विकास कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्टेशन पर आरपीएफ की चौकी के बाद एक ब्लॉक छोड़कर जीआरपी की नई चौकी बनाने के भी निर्देश दिए। अब तक स्टेशन पुनर्विकास कार्य में जीआरपी की चौकी शामिल नहीं थी।
गौरतलब है कि नागौर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य में हो रही देरी व निर्माण कार्य में बरती गई अनियमितता को राजस्थान पत्रिका ने समय-समय पर समाचार प्रकाशित कर रेलवे के उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया था। मंगलवार को शहरवासियों ने राजस्थान पत्रिका की सराहना करते हुए कहा कि पत्रिका ने हमेशा स्टेशन की अव्यवस्थाओं को उजागर किया।
प्रवेश द्वार पर बनेगा व्हीकल यू-टर्न ट्रैक नागौर स्टेशन पर जीएम अमिताभ ने प्लेटफाॅर्म नंबर 1 पर पार्सल यूनिट, निर्माणाधीन भवन और एंट्री गेट समेत पूरे भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि स्टेशन के एंट्री गेट को थोड़ा ओपन रखा जाए। पार्किंग की सुचारू व्यवस्था और यात्रियों को ड्रॉप करने वाली गाड़ियों के यू-टर्न के लिए व्यवस्था करने की जरूरत है, ताकि स्टेशन के गेट पर जाम की स्थिति नहीं बने। इंजीनियरिंग टीम ने जीएम अमिताभ को अमृत भारत योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्याें के ले आउट-डायग्राम के बारे में बारीकी से जानकारी दी।
ट्रेकमैन-गैंगमैन पुराने जूते नहीं पहनें निरीक्षण के दौरान जीएम अमिताभ ने नागौर पहुंचते ही सबसे पहले रेलवे यार्ड की इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट यूनिट 16 का निरीक्षण किया और ट्रेक मैन ओमप्रकाश व प्रतापराम से संवाद कर नागौर में ट्रेक्स, पटरियों, उपलब्ध संसाधनों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि वे रेलवे की रीढ़ हैं, ट्रेकमैन व गैंगमैन पर पूरे देश का रेलवे टिका हुआ है, इसलिए सेफ्टी से जुड़े कार्यों को सुरक्षा के साथ अपनी जिम्मेदारी से करें। जीएम ने कर्मचारियों को 11 हजार का पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र भी दिया। उन्होंने कहा कि स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी ट्रेकमैन या गैंगमैन पुराने जूते नहीं पहनें, एक पत्थर भी लग जाए तो तुरंत नए जूते मुहैया करवाएं।
ये रहे जीएम के साथ इस दौरान जीएम के साथ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक लोकेश कुमार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) मनोहर सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (संकेत एवं संचार) अनुपम कुमार, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर मुकेश कुमार मीणा, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी मुकेश मीणा, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (कर्षण) विपिन कुमार एवं मंडल वाणिज्य प्रबंधक हितेश यादव सहित अन्य अधिकारी एवं पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।
Hindi News / Nagaur / नागौर रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्य में देरी पर क्या बोले महाप्रबंधक अमिताभ, देखिए वीडियो