scriptतिरंगा रैली में हादसा… सांड़ों ने कई बच्चों को कुचला, किसी के सिर पर लगी तो कई के टूटे हाथ-पांव | Accident in tiranga rally in Nagaur... Bulls crushed 15 children | Patrika News
नागौर

तिरंगा रैली में हादसा… सांड़ों ने कई बच्चों को कुचला, किसी के सिर पर लगी तो कई के टूटे हाथ-पांव

नागौर के रेण की घटना, तिरंगा थामे नन्हें हाथों को कुचलते निकल गए बेकाबू सांड, 15 से अधिक बच्चे घायल, 11 को उपचार के बाद किया डिस्चार्ज

नागौरAug 07, 2025 / 07:50 pm

pushpendra shekhawat

tiranga rally nagaur

???? ??????:- ???? 0808 ???? ???. ????? ?????? ?? ????????? ?????? ?????????? ?????? ????????

नागौर। जिले के रेण कस्बे में स्कूल की तिरंगा रैली के दौरान दो बेकाबू सांडों ने बच्चों को दौड़ाकर चपेट में ले लिया। इस घटना में करीब 15 बच्चे घायल हो गए। इनमें चार बच्चों के हाथ-पैर टूट गए वहीं एक-दो के सिर पर चोट आई है। देश के प्रति उत्साह और उल्लास से भरी रैली अचानक चीख-पुकार और आंसुओं में बदल गई। भगदड़ के बीच गिरते-पड़ते बच्चे, सहमी हुई मासूम आंखें और मदद के लिए भागते शिक्षक, यह दृश्य हर संवेदनशील दिल को झकझोरने के लिए काफी था। घायलों को मेड़ता के उपजिला अस्पताल रैफर किया गया, जबकि कई बच्चों को रेण के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

संबंधित खबरें

कक्षा 6 से 12वीं के थे बच्चे

रेण के पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 6 से 12वीं के छात्र-छात्राओं की ओर से तिरंगा रैली निकाली जा रही थी। रैली जब मुख्य बाजार की तरफ पहुंची। वहां सामने से दौड़ते आए दो सांडों ने रैली में शामिल बच्चों को चपेट में ले लिया। इस बीच सांडों को आते देेख घबराए विद्यार्थी एक-दूसरे के ऊपर भी गिर गए। सभी घायलों को स्कूल प्रशासन और स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए तुरंत रेण के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
tiranga rally in nagaur

इनके हुआ फ्रैक्चर तो किया रैफर

हादसे में घायल हुई छात्रा विनीता, बिंदिया, मनीषा और सुमित के हाथ और पैर में फ्रैक्चर होने पर हायर सेंटर रैफर किया गया। जबकि अनुष्का, आयुषी, सोनिया, कांता, शबाना, प्रियंका सहित 15 विद्यार्थी चोटिल हुए। कुछ बच्चों के सामान्य चोटें आई है। 4 विद्यार्थियों के फ्रैक्चर होने पर उन्हें रैफर किया गया।

Hindi News / Nagaur / तिरंगा रैली में हादसा… सांड़ों ने कई बच्चों को कुचला, किसी के सिर पर लगी तो कई के टूटे हाथ-पांव

ट्रेंडिंग वीडियो