scriptराहुल गांधी की बैठक में आखिरी पंक्ति में बैठे उद्धव ठाकरे, शिंदे बोले- कांग्रेस ने उन्हें उनकी असली जगह दिखा दी | Uddhav Thackeray seen in last row in Rahul Gandhi meeting Eknath Shinde taunted | Patrika News
मुंबई

राहुल गांधी की बैठक में आखिरी पंक्ति में बैठे उद्धव ठाकरे, शिंदे बोले- कांग्रेस ने उन्हें उनकी असली जगह दिखा दी

Uddhav Thackeray : बीजेपी ने उद्धव ठाकरे की ‘इंडिया गठबंधन’ की बैठक में पीछे बैठने की तस्वीर ट्वीट करते हुए तंज कसा है और लिखा है “इस तस्वीर में आत्मसम्मान ढूंढ कर दिखाइए”।

मुंबईAug 08, 2025 / 08:56 pm

Dinesh Dubey

Uddhav Thackeray Shiv Sena UBT
दिल्ली में INDIA गठबंधन की बैठक के दौरान सामने आई एक तस्वीर ने महाराष्ट्र की सियासत में नया तूफान खड़ा कर दिया है। इस बैठक में उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और संजय राउत को आख़िरी पंक्ति में बैठे देखा गया, जिसके बाद उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर तंज कसा है। वहीं, बीजेपी ने तस्वीर ट्वीट करते हुए उद्धव ठाकरे पर तंज कसा है और लिखा है “इस तस्वीर में आत्मसम्मान ढूंढ कर दिखाइए”।
शिवसेना प्रमुख शिंदे ने चुटकी लेते हुए कहा, “विचार आगे होते हैं और लाचार पीछे।” उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने उद्धव ठाकरे को उनकी असली जगह दिखा दी है। शिंदे ने आगे कहा, “जिनका अपमान हुआ है, अगर उन्हें खुद ही फर्क नहीं पड़ रहा, तो मैं क्या प्रतिक्रिया दूं? जिन्होंने स्वाभिमान गिरवी रख दिया और बालासाहेब के विचार छोड़ दिए, उनका यही हश्र होना था। आपको उनसे पूछना चाहिए कि उन्होंने आपको इतना पीछे क्यों बैठाया?”
उपमुख्यमंत्री ने यह भी जोड़ा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जानते हैं कि किसका सम्मान करना है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि उनके बेटे और सांसद श्रीकांत शिंदे को अंतरराष्ट्रीय दौरे में प्रमुख प्रतिनिधि बनाया गया, क्योंकि हम बालासाहेब ठाकरे के विचारों को, हिंदुत्व को और विकास के विचार को आगे बढ़ा रहे हैं। मैं बस इतना कह सकता हूं कि बालासाहेब के विचारों का सम्मान हैं, जिन्हें हम आगे बढ़ा रहे हैं।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार रात अपने आवास पर इंडिया गठबंधन के घटक दलों के नेताओं के सामने फर्जी मतदाताओं के जरिये कथित रूप से हो रहे मतदान और इसमें बीजेपी व चुनाव आयोग की कथित मिलीभगत पर प्रेजेंटेशन दिया। इस दौरान शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और संजय राउत छठी पंक्ति में बैठे दिखे।
हालांकि बाद में उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा, जब आप पहली लाइन में बैठेंगे तो आंखों का संपर्क स्क्रीन से सीधे होता है, तो उन्हें (उद्धव ठाकरे) थोड़ा असहज महसूस हुआ और इसलिए वह पीछे चले गए। बैठक खत्म होने के बाद भी उद्धव अपने परिवार के साथ राहुल गांधी के घर में ही मौजूद थे। राउत ने बताया कि राहुल और सोनिया गांधी ने उद्धव, उनकी पत्नी रश्मी ठाकरे और बेटे आदित्य ठाकरे को अपना पूरा घर दिखाया।

Hindi News / Mumbai / राहुल गांधी की बैठक में आखिरी पंक्ति में बैठे उद्धव ठाकरे, शिंदे बोले- कांग्रेस ने उन्हें उनकी असली जगह दिखा दी

ट्रेंडिंग वीडियो