scriptदेश छोड़कर भागने की कोशिश में था फेमस रैपर, बलात्कार केस में हो सकती है गिरफ्तारी | Rapper Vedan was trying to flee the country, may be arrested in rape case | Patrika News
टॉलीवुड

देश छोड़कर भागने की कोशिश में था फेमस रैपर, बलात्कार केस में हो सकती है गिरफ्तारी

Rape Case: मेडिकल छात्रा को शादी का झांसा देकर 2 साल तक यौन शोषण करने के आरोप में फेमस रैपर की गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है। केरल पुलिस ने रैपर के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है।

मुंबईAug 11, 2025 / 04:12 pm

Saurabh Mall

Rapper Vedan Rape Case

रेप केस में बुरे फंसे रैपर वेदान

Rapper Vedan: मनोरंजन जगत से एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है, फेमस मलयालम रैपर हिरंदास मुरली उर्फ ‘वेदान’ को केरल पुलिस कभी भी अरेस्ट कर सकती है।

पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि ‘वेदान’ देश छोड़ के भाग सकता है। इसलिए पुलिस ने उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है। यही नहीं अब खबर ये भी है कि पुलिस उन्हें गिरफ्तार भी कर सकती है।

बलात्कार के एक मामले में लुकआउट नोटिस जारी

यह मामला एक महिला डॉक्टर की शिकायत पर आधारित है, जिसके बाद 30 जुलाई को थ्रिक्काकारा पुलिस ने वेदान के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि साल 2021 से 2023 के बीच वेदान ने शादी का वादा करके उसका यौन शोषण किया।
Rapper Vedan
रैपर वेदान की फोटो (इमेज सोर्स: सानिया म्यूजिक)
दोनों की मुलाकात साल 2021 में सोशल मीडिया के जरिए हुई थी, जब वह मेडिकल छात्रा थी। शिकायत के मुताबिक, कोझिकोड, कोच्चि और वेदान के दोस्त के घर पर पांच अलग-अलग मौकों पर उसका शोषण हुआ।

छानबीन तेज

डॉक्टर ने यह भी बताया कि साल 2021 में वेदान के पहले एल्बम के लिए फंड की कमी थी, तब उसने 15 हजार रुपए दिए। इसके अलावा, उसने वेदान की ट्रेन यात्रा के लिए 8,300 रुपए भी दिए। दोनों कुछ दिन साथ रहे, लेकिन साल 2023 में वेदान ने रुचि न होने की बात कहकर रिश्ता तोड़ लिया, जिससे शिकायतकर्ता को मानसिक तनाव हुआ।
मामला दर्ज होने के बाद वेदान ने केरल हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की, जिसकी सुनवाई 18 अगस्त को होगी। पुलिस ने वेदान की तलाश तेज कर दी है और उसके घर व दोस्तों के ठिकानों पर छानबीन की।
थ्रिक्काकारा सहायक पुलिस आयुक्त की निगरानी में और इन्फोपार्क स्टेशन हाउस ऑफिसर की अगुवाई में जांच चल रही है।

वेदान की गैरमौजूदगी के कारण कोच्चि के बोल्गट्टी पैलेस में होने वाला ‘ओलम लाइव’ म्यूजिक इवेंट स्थगित कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि वेदान को पकड़ने और जांच को बाधा रहित रखने के लिए यह नोटिस जरूरी था।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / देश छोड़कर भागने की कोशिश में था फेमस रैपर, बलात्कार केस में हो सकती है गिरफ्तारी

ट्रेंडिंग वीडियो