scriptमुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर | Tata Memorial Hospital receives bomb threat mail Mumbai police on the spot | Patrika News
मुंबई

मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर

Mumbai Bomb Threat : मुंबई के बड़े कैंसर अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया।

मुंबईMay 09, 2025 / 05:02 pm

Dinesh Dubey

Mumbai bomb threat
Tata Memorial Hospital bomb threat : मुंबई के परेल स्थित टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल को शुक्रवार सुबह एक ईमेल के जरिए बम विस्फोट की धमकी दी गई, जिससे अस्पताल और आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। ईमेल मिलते ही पुलिस और बम शोधक व निस्तारण दल (BDDS) को मौके पर बुलाया गया। गहन तलाशी के बावजूद कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, और यह धमकी महज एक अफवाह साबित हुई।
अधिकारियों ने बताया कि धमकी भरा ईमेल शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे अस्पताल प्रशासन को मिला, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम और बम निरोधक दस्ता ने अस्पताल परिसर का कोना-कोना खंगाला, लेकिन कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
यह भी पढ़ें

पाकिस्तान से तनाव के बीच मुंबई में मंडराते दिखा संदिग्ध ड्रोन, मचा हड़कंप, कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू

जोनल डीसीपी रगसुधा आर (DCP Ragasudha R) ने कहा, आज सुबह टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल को एक बम धमकी वाला मेल मिला था। तलाशी के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
बता दें कि मध्य मुंबई में स्थित टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल एक प्रमुख कैंसर उपचार केंद्र है, जहां देशभर से मरीज आते हैं। ऐसे में इस तरह की अफवाहें न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था के लिए चुनौती हैं, बल्कि रोगियों और उनके परिजनों के बीच अनावश्यक भय भी फैलाती हैं। फिलहाल मुंबई पुलिस ईमेल भेजने वाले की पहचान के लिए जांच कर रही है और ईमेल भेजे गए आईपी एड्रेस का पता लगाने में जुटी है।

Hindi News / Mumbai / मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर

ट्रेंडिंग वीडियो