श्रद्धालुओं की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए नगरपरिषद ने साई मंदिर परिसर के सभी फूल-हार और प्रसाद विक्रेताओं को अनिवार्य रूप से अपने दुकानों पर रेट लिस्ट लगाने का आदेश दिया है। इसके साथ ही अब से हर वस्तु पर एमआरपी (MRP) और खाने की चीजों पर एक्सपायरी डेट लिखना भी जरूरी कर दिया गया है।
इस फैसले का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी दुकानदार मनमाने दामों पर वस्तुएं न बेचे और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की ठगी का सामना न करना पड़े। प्रशासन ने कहा है कि कई बार श्रद्धालुओं ने शिकायत की है कि उनसे पूजा सामग्री के लिए अधिक पैसे वसूले गए हैं।
फिलहाल, शिर्डी मंदिर परिसर में मौजूद दुकानों में रेट लिस्ट दिखाई देने लगी है और दुकानदार भी तय कीमत पर ही वस्तुएं बेच रहे हैं। नगरपरिषद के अधिकारियों ने श्रद्धालुओं से भी अपील की है कि वे सिर्फ रेट लिस्ट देखकर ही सामान खरीदें और पैसे दें।
नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। नगरपरिषद द्वारा दुकानों की नियमित निगरानी की जा रही है और किसी भी गड़बड़ी पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।