scriptशिरडी साईंबाबा के दरबार में आने वाले भक्तों से अब नहीं होगी लूट, प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला | Maharashtra Shirdi Sai Baba devotees will not be cheated now administration took big decision | Patrika News
मुंबई

शिरडी साईंबाबा के दरबार में आने वाले भक्तों से अब नहीं होगी लूट, प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला

Shirdi Saibaba Temple: नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। नगर परिषद द्वारा दुकानों की नियमित निगरानी की जा रही है।

मुंबईAug 04, 2025 / 06:47 pm

Dinesh Dubey

Shirdi Saibaba Temple

Shirdi Saibaba Temple (Photo- IANS)

महाराष्ट्र में शिरडी के साईबाबा मंदिर में देशभर से लाखों श्रद्धालु रोजाना दर्शन के लिए आते हैं। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से लगातार यह शिकायतें सामने आ रही थीं कि श्रद्धालुओं को पूजा सामग्री और प्रसाद खरीदते समय मनमाने दाम चुकाने पड़ते हैं। अब शिर्डी नगर परिषद ने इस संबंध में सख्त कदम उठाया है।
श्रद्धालुओं की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए नगरपरिषद ने साई मंदिर परिसर के सभी फूल-हार और प्रसाद विक्रेताओं को अनिवार्य रूप से अपने दुकानों पर रेट लिस्ट लगाने का आदेश दिया है। इसके साथ ही अब से हर वस्तु पर एमआरपी (MRP) और खाने की चीजों पर एक्सपायरी डेट लिखना भी जरूरी कर दिया गया है।
इस फैसले का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी दुकानदार मनमाने दामों पर वस्तुएं न बेचे और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की ठगी का सामना न करना पड़े। प्रशासन ने कहा है कि कई बार श्रद्धालुओं ने शिकायत की है कि उनसे पूजा सामग्री के लिए अधिक पैसे वसूले गए हैं।
फिलहाल, शिर्डी मंदिर परिसर में मौजूद दुकानों में रेट लिस्ट दिखाई देने लगी है और दुकानदार भी तय कीमत पर ही वस्तुएं बेच रहे हैं। नगरपरिषद के अधिकारियों ने श्रद्धालुओं से भी अपील की है कि वे सिर्फ रेट लिस्ट देखकर ही सामान खरीदें और पैसे दें।
नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। नगरपरिषद द्वारा दुकानों की नियमित निगरानी की जा रही है और किसी भी गड़बड़ी पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Mumbai / शिरडी साईंबाबा के दरबार में आने वाले भक्तों से अब नहीं होगी लूट, प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो