रिपोर्ट्स में सरकारी सूत्रों के हवाले से लाडकी बहीन योजना (Mukhyamantri Ladki Bahin Yojana) को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि जुलाई और अगस्त दोनों महीनों की राशि यानी कुल 3000 रुपये की रकम एक साथ पात्र महिलाओं के खातों में जमा की जाएगी। यह राशि रक्षाबंधन से पहले या अगस्त के पहले सप्ताह में मिलने की संभावना जताई जा रही है।
हालांकि सरकार की ओर से कोई आधिकारिक तारीख अब तक घोषित नहीं की गई है, लेकिन यह तय माना जा रहा है कि अगर एक साथ खाते में तीन हजार रुपये जमा होते है तो गरीब बहनों के लिए इस साल की राखी यादगार बन सकती है।
लाडली बहना योजना (लाडकी बहीण योजना) को भाजपा नीत महायुति सरकार ने गरीब और जरूरतमंद महिलाओं के आर्थिक सहारे के रूप में मासिक वेतन की तरह लागू किया है। इस मासिक अनुदान को हर महीने के अंत तक या अधिकतम 5 तारीख तक महिलाओं के खातों में ट्रांसफर करने की योजना बनाई गई है।
इस बीच, योजना के बीच एक चौंकाने वाला फर्जीवाड़ा भी सामने आया है। ढाई करोड़ से ज्यादा आवेदनों की जांच में पाया गया है कि 14,000 से ज्यादा पुरुषों ने फर्जी तरीके से महिलाओं की इस योजना का लाभ उठाया और सरकारी खजाने को करोड़ों रुपये का चूना लगाया। जबकि छठवां और सातवां वेतन आयोग के तहत सैलरी पाने वाली दो हजार से ज्यादा महिलाएं भी सरकारी नौकरी के बावजूद इस योजना का लाभ लें रहीं थीं। अब इन फर्जी लाभार्थियों के खिलाफ सरकार कार्रवाई पर विचार कर रही है। इस खुलासे के बाद सरकार ने लाभार्थियों की जांच प्रक्रिया तेज कर दी है।