scriptरक्षाबंधन पर लाडली बहनों को मिल सकता है डबल तोहफा, जुलाई-अगस्त की किश्त को लेकर आई बड़ी अपडेट | Ladki Behna may get double gift before Raksha Bandhan 2025 Maharashtra mukhyamantri meri ladli behen scheme | Patrika News
मुंबई

रक्षाबंधन पर लाडली बहनों को मिल सकता है डबल तोहफा, जुलाई-अगस्त की किश्त को लेकर आई बड़ी अपडेट

Maharashtra Ladli Behna Yojana : मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना (Mukhyamantri Ladki Bahin Yojana) के तहत जून 2025 में करीब 2.25 करोड़ पात्र महिलाओं को 1500 रुपये की सम्मान निधि वितरित की गई। जबकि अपात्र होने के कारण 26.34 लाख आवेदकों का लाभ अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।

मुंबईJul 31, 2025 / 11:13 am

Dinesh Dubey

Ladli Behna Yojana Updates

Ladki Bahin Yojna Update

Maharashtra Mukhyamantri Meri Ladli Behen Scheme : महाराष्ट्र सरकार की चर्चित मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना (Majhi Ladki Bahin Yojana) एक बार फिर सुर्खियों में है। पिछले साल जुलाई में शुरू की गई इस योजना के तहत राज्य की 21 से 65 वर्ष की गरीब महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। अब तक इस योजना से 2.25 करोड़ से अधिक महिलाएं लाभान्वित हो चुकी हैं। अब तक पात्र महिलाओं को 12 महीने में कुल 18000 रुपये मिल चुके हैं। लेकिन जुलाई महीना बीत जाने के बाद भी लाडली बहनों को इस महीने की राशि अब तक नहीं मिली है।
रिपोर्ट्स में सरकारी सूत्रों के हवाले से लाडकी बहीन योजना (Mukhyamantri Ladki Bahin Yojana) को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि जुलाई और अगस्त दोनों महीनों की राशि यानी कुल 3000 रुपये की रकम एक साथ पात्र महिलाओं के खातों में जमा की जाएगी। यह राशि रक्षाबंधन से पहले या अगस्त के पहले सप्ताह में मिलने की संभावना जताई जा रही है।
हालांकि सरकार की ओर से कोई आधिकारिक तारीख अब तक घोषित नहीं की गई है, लेकिन यह तय माना जा रहा है कि अगर एक साथ खाते में तीन हजार रुपये जमा होते है तो गरीब बहनों के लिए इस साल की राखी यादगार बन सकती है।
लाडली बहना योजना (लाडकी बहीण योजना) को भाजपा नीत महायुति सरकार ने गरीब और जरूरतमंद महिलाओं के आर्थिक सहारे के रूप में मासिक वेतन की तरह लागू किया है। इस मासिक अनुदान को हर महीने के अंत तक या अधिकतम 5 तारीख तक महिलाओं के खातों में ट्रांसफर करने की योजना बनाई गई है।
इस बीच, योजना के बीच एक चौंकाने वाला फर्जीवाड़ा भी सामने आया है। ढाई करोड़ से ज्यादा आवेदनों की जांच में पाया गया है कि 14,000 से ज्यादा पुरुषों ने फर्जी तरीके से महिलाओं की इस योजना का लाभ उठाया और सरकारी खजाने को करोड़ों रुपये का चूना लगाया। जबकि छठवां और सातवां वेतन आयोग के तहत सैलरी पाने वाली दो हजार से ज्यादा महिलाएं भी सरकारी नौकरी के बावजूद इस योजना का लाभ लें रहीं थीं। अब इन फर्जी लाभार्थियों के खिलाफ सरकार कार्रवाई पर विचार कर रही है। इस खुलासे के बाद सरकार ने लाभार्थियों की जांच प्रक्रिया तेज कर दी है।

Hindi News / Mumbai / रक्षाबंधन पर लाडली बहनों को मिल सकता है डबल तोहफा, जुलाई-अगस्त की किश्त को लेकर आई बड़ी अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो