scriptMaharashtra: प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था 21 साल का छात्र, तभी आ गए घरवाले, छीन ली सांसें! | Engineering student gone to meet his girlfriend at her home family members killed him in Beed | Patrika News
मुंबई

Maharashtra: प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था 21 साल का छात्र, तभी आ गए घरवाले, छीन ली सांसें!

Maharashtra Crime: महाराष्ट्र में प्रेमिका से मिलने गए 21 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्र की लड़की के परिजनों ने लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी।

मुंबईJul 20, 2025 / 06:35 pm

Dinesh Dubey

love affair murder

इंजीनियरिंग के छात्र को लाठी-डंडों से पीटा, मौत

महाराष्ट्र के बीड जिले प्रेम संबंध के चलते इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी गई। बीड के गेवराई तालुका के गंगावाडी गांव में यह हैरान करने वाली वारदात हुई। मृत युवक की पहचान शिवम काशीनाथ चिकणे (21 वर्ष) के रूप में हुई है।

संबंधित खबरें

पुलिस के अनुसार, शिवम इंजीनियरिंग का छात्र था। उसका अपने ही गांव की एक युवती से प्रेम संबंध था। घटना वाले दिन युवती ने उसे अपने घर बुलाया था, लेकिन इसी दौरान परिजन अचानक घर पहुंच गए। शिवम को घर में देखकर परिजन आगबबूला हो उठे और सभी लोग लड़के को मारने लगे।
आरोप है कि युवती के परिजनों ने शिवम को रास्ते में घेरकर लाठियों और डंडों से बुरी तरह पीटा। घायल अवस्था में उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। उसके शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं थीं।

लड़की का पिता गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में लड़की के पिता को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी आरोपी फरार बताये जा रहे हैं। तलवाडा पुलिस स्टेशन में पांच लोगों के खिलाफ हत्या समेत भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और युवक की मौत से स्थानीय लोग आक्रोशित हैं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। उधर, शिवम के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कि मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

पति से नाराज होकर घर से गई महिला से रेप

वहीँ, पुणे जिले के लोनावाला के करीब जंगल में 33 वर्षीय महिला से बलात्कार करने के आरोप में एक 38 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पीड़ित महिला मावल तहसील के एक गांव की निवासी है। पिछले हफ्ते मंगलवार की दोपहर में महिला का उसके पति से झगड़ा हो गया था, जिसके बाद वह गुस्से में घर छोड़कर चली गई। रास्ते में एक अज्ञात व्यक्ति ने महिला को रोका और सुनसान जंगल पर ले जाकर कथित तौर पर उसके साथ दुष्कर्म किया। शिकायत मिलते ही लोनावाला ग्रामीण थाने की पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई की और आरोपी बालू शिरके का पता लगाया और गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra: प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था 21 साल का छात्र, तभी आ गए घरवाले, छीन ली सांसें!

ट्रेंडिंग वीडियो