यह मामला सोलापुर जिले के मंगलवेढा तालुका के पाटकल गाव का है। नागेश सावंत अपनी पत्नी किरण के साथ गांव में ही किसानी का काम करते थे। 14 जुलाई को सुबह यह खबर फैली कि किरण ने खेत में रखी सूखे चारे के ढेर में खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। लाश इतनी बुरी तरह जल चुकी थी कि किरण के पिता तक उसे पहचान नहीं पाए। हालांकि किरण के मायके वालों को इस मौत पर शक हुआ। उन्होंने पुलिस से जांच की मांग की और हत्या की आशंका जताई।
पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश करते हुए कई चौंकाने देने वाले खुलासे किए। आरोपी महिला किरण सावंत और उसके देवर निशांत सावंत को गिरफ्तार कर लिया गया है।
फोन कॉल से खुला राज
जांच के दौरान पुलिस को नागेश के भाई निशांत पर शक हुआ। मोबाइल कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) खंगालने पर कई चौकाने वाली बातें सामने आईं। पुलिस को पता चला कि किरण और निशांत के बीच प्रेम संबंध थे और दोनों लगातार संपर्क में थे। जैसे-जैसे मामले कि जांच आगे बढ़ी देवर-भाभी की साजिश की परतें खुलती गईं। पुलिस ने बताया कि देवर-भाभी साथ रहना चाहते थे और इसके लिए ही उन्होंने यह षड्यंत्र रचा। घर से भागने की बजाय किरण ने अपनी मौत का नाटक रचने की साजिश रची।
निर्दोष महिला की हत्या की
जांच में सामने आया कि किरण और निशांत ने एक मानसिक रोगी महिला की गला दबाकर हत्या की। फिर योजना के मुताबिक दोनों ने उसकी लाश को चारे के ढेर में रखकर जला दिया। इस दौरान किरण वहां से भाग गई और कराड चली गई। जबकि देवर निशांत वहीँ रूककर जले हुए शव को किरण बताकर सभी को गुमराह करता रहा। हालांकि, सच्चाई ज्यादा देर तक नहीं छुप सकी और पुलिस ने किरण को कराड से हिरासत में ले लिया। पुलिस ने निशांत को भी गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ हत्या व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। दोनों अभी पुलिस हिरासत में है और उनसे कड़ी पूछताछ कि जा रही हैं। साक्ष्य जुटाने के लिए मामले की गहन जांच चल रही है।