scriptउम्र का फासला भूली करीना, 20 साल छोटे एक्टर संग फरमाएंगी रोमांस, बॉलीवुड में मचाएंगी सनसनी! | Kareena forgets the age difference, will romance with an actor 20 years younger than her | Patrika News
बॉलीवुड

उम्र का फासला भूली करीना, 20 साल छोटे एक्टर संग फरमाएंगी रोमांस, बॉलीवुड में मचाएंगी सनसनी!

Kareena Kapoor: एक्ट्रेस करीना कपूर खान जो हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है। अब उनके फिल्म को लेकर एक अपडेट सामने आया …

मुंबईJul 17, 2025 / 03:58 pm

Shiwani Mishra

उम्र का फासला भूली करीना, 20 साल छोटे एक्टर संग फरमाएंगी रोमांस, बॉलीवुड में मचाएंगी सनसनी!

(फोटो सोर्स: Kareena Kapoor X)

Kareena Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान जो हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है। बता दें कि इससे पहले करीना का एक वीडियों उनके पति के हमले जुड़े बयान पर वायरल हुआ था। लेकिन अब करीना कपूर एक नया रिकॉड बनाने जा रही हैं। ‘बेबो’ आखिरी बार बड़े पर्दे पर आमिर खान के साथ ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आई थीं।
हालांकि फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं रही लेकिन फैंस को उनकी अदाकारी खूब पसंद आई थी। करीना कपूर खान को बॉलीवुड में 25 साल से अधिक का समय हो गया है। उन्हें रूढ़ियों को तोड़ने के लिए पहचाना जाता है। सैफ से शादी के बाद जब इंडस्ट्री के ही कुछ लोगों ने ये कहना शुरू किया कि अब उनका करियर खत्म हो चुका है… तो उन्होंने ये भी गलत साबित कर दिया और ये बताया कि ये उनके सुपरस्टार बनने की असली शुरुआत थी।

20 साल छोटे एक्टर संग फरमाएंगी रोमांस

बॉलीवुड की ‘बेबो’ अब जल्द ही एक ऐसी फिल्म में नजर आएंगी। जिसमें वो एक ऐसे एक्टर के साथ रोमांस करती नजर आने वाली है। जिसमें वो अपनी उम्र से 20 साल छोटे अभिनेता के साथ रोमांस करने वाली वो पहली एक्ट्रेस बन जाएंगी। बता दें कि इस फिल्म की कहानी काफी अलग है। करीना इसमें एक भूत का किरदार निभाएंगी। इस फिल्म की कहानी में कॉमेडी और हॉरर दोनों का मेल है और करीना इसमें एकदम परफेक्ट हैं। फिल्म को हुसैन दलाल ने लिखा है, जो पहले ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 1’ में अयान मुखर्जी के साथ काम कर चुके हैं। इस फिल्म में करीना के अपोजिट किरदार में नजर आने वाली है।

उम्र का फासला भूली करीना

बॉलीवुड में ये बहुत ही छोटी बात है कि 50 पार के हीरो को 20-25 साल की हीरोइनों के साथ रोमांस करते दिखाया जाता है। हाल ही में रणवीर सिंह ने 18 साल की सारा अर्जुन के साथ फिल्म ‘धुरंधर’ में रोमांस करते देखा गया है। आर. माधवन को फातिमा सना शेख के साथ जोड़ी बनाने पर ट्रोल किया गया था। तो वहीं सलमान खान को रश्मिका मंदाना के साथ रोमांस करने पर भी आलोचना का सामना करना पड़ा। बता दें कि ऐसे में करीना का 20 साल छोटे अभिनेता के साथ स्क्रीन साझा करना एक बदलाव माना जा रहा है। जो बॉलीवुड की पारंपरिक सोच को चुनौती देता है। दरअसल करीना का ये नया अवतार और उनकी आने वाली फिल्म का कॉन्सेप्ट ये साबित करता हैं कि उम्र केवल एक नंबर है और स्टाइल और टैलेंट से वो आज भी बॉलीवुड की क्वीन बनी हुई हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / उम्र का फासला भूली करीना, 20 साल छोटे एक्टर संग फरमाएंगी रोमांस, बॉलीवुड में मचाएंगी सनसनी!

ट्रेंडिंग वीडियो