scriptडिप्रेशन में चल रहे SAF कॉन्स्टेबल ने बैरक में लगाई फांसी… | mp news SAF constable struggling with depression hangs himself in barracks | Patrika News
मुरैना

डिप्रेशन में चल रहे SAF कॉन्स्टेबल ने बैरक में लगाई फांसी…

MP News: मध्यप्रदेश के मुरैना में SAF आरक्षक रविन्द्र शर्मा ने फांसी लगा ली।

मुरैनाAug 06, 2025 / 05:00 pm

Himanshu Singh

MP NEWS

फोटो- पत्रिका

MP News: मध्यप्रदेश के मुरैना से बड़ी खबर सामने आई है। जहां बुधवार को कॉन्स्टेबल ने बैरक में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय बैरक में कोई मौजूद नहीं था। बताया जा रहा है कि वह शराब की लत से परेशान था।

दरअसल, मुरैना में विशेष सशस्त्र बल (SAF) की पांचवीं बटालियन में पदस्थ आरक्षक रविन्द्र शर्मा (48) ने कपड़े सुखाने के लिए लगी हुई लोहे की तार से गमछा बांधकर फांसी लगा ली। वह किसी बात के कारण अक्सर चिंता में रहता था। जिस वजह से काफी शराब पीता था। वह इससे पहले भी दो बार आत्महत्या की कोशिश कर चुका था।

ग्वालियर का रहने वाला था रविन्द्र

रविंद्र ग्वालियर जिले के डबरा तहसील के बरैड़ा गांव का रहने वाला था। वह साल 2003 में SAF भर्ती हुआ था। SAF के कमांडेंट ने बताया कि वह अक्सर ड्यूटी से भी गायब रहता था। उसके शराब न पीने के लिए कई बार समझाया गया। मगर, वह किसी की नहीं सुनता था। यहां तक उसका घर वालों से भी ज्यादा मेल-जोल नहीं था।

Hindi News / Morena / डिप्रेशन में चल रहे SAF कॉन्स्टेबल ने बैरक में लगाई फांसी…

ट्रेंडिंग वीडियो