scriptकोचिंग नहीं अय्याशी का अड्डा, संचालक के मोबाइल में मिले कई MMS… | mp news coaching class operator aslam khan makes obscene video of girls | Patrika News
मुरैना

कोचिंग नहीं अय्याशी का अड्डा, संचालक के मोबाइल में मिले कई MMS…

mp news: कोचिंग क्लास में संचालक ने लगा रखे थे हिडन कैमरे, ‘अभी इंसानियत’ के नाम से नाम बदलकर कोचिंग चला रहा था असलम खान…।

मुरैनाMay 07, 2025 / 04:30 pm

Shailendra Sharma

murena
mp news: मध्यप्रदेश के मुरैना में एक कोचिंग क्लास से जुड़ा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। कोचिंग को संचालक ने अपनी अय्याशी का अड्डा बनाया हुआ था। वो कोचिंग में पढ़ने आने वाली युवतियों को अपने जाल में फंसाता था और कोचिंग में लगे हिडन कैमरों के जरिए उनके वीडियो बना लेता था। आरोपी के मोबाइल से कई आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं। कोचिंग संचालक विशेष वर्ग का है और आरोप है कि वो हिंदू लड़कियों को अपना शिकार बनाता था।

कोचिंग सेंटर को बनाया अय्याशी का अड्डा

मुरैना के जीवाजीगंज थाना इलाके में संचालित ‘अभी इंसानियत’ कोचिंग क्लास का हैरान कर देने वाला सच सामने आया है। कोचिंग संचालक को पकड़कर जब हिंदू संगठनों ने पुलिस के हवाले किया तो उसके काले कारनामे सामने आए। कोचिंग संचालक के मोबाइल में कई आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं जिनमें वो लड़कियों के साथ आपत्तिजनक हालत में दिख रहा है। सभी वीडियो कोचिंग के ही हैं, एक वीडियो तो 3 मई का है जिसमें आरोपी कोचिंग के अंदर गद्दे पर युवती के साथ अश्लील हरकत करता नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें

माथे पर तिलक लगाकर मंदिर घुमाने ले जाता था, 6 महीने बाद खुला राज..

murena news

नाम बदलकर चला रहा था कोचिंग

पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि आरोपी कोचिंग संचालक का असली नाम असलम खान है जो कि नाम बदलकर अभी इंसानियत के नाम से करीब एक साल से कोचिंग चला रहा था। इतना ही नहीं कुछ युवतियों को वो अपना नाम अभी इंसानियन, किसी को अभी राजपूत तो किसी को अभी चौहान बताता था। हिंदू संगठन के जो कार्यकर्ता आरोपी असलम खान को पकड़कर लाए थे उनका ये भी आरोप है कि आरोपी युवतियों के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर किसी को भेजता था। शक है कि वो किसी ऐसे संगठन से जुड़ा है जो हिंदू युवतियों को निशाना बनाता है।
यह भी पढ़ें

अस्पताल में रिश्वत ले रही थी महिला अधिकारी, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

morena

पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी

सीएसपी दीपाली चंदौरिया का कहना है कि – पुलिस को सामाजिक संगठनों ने सूचना दी कि अभी इंसानियत कंप्यूटर सेंटर संचालक ने सेंटर पर हिडन कैमरे लगाए हैं। सेंटर पर छात्राओं से अश्लील हरकत करता है, उसके वीडियो बनाता है। उसका एक सहयोगी भी पकड़ा गया है। जांच कर रहे हैं कि कुल कितनी लड़कियों के साथ ऐसी हरकत हुई है।

Hindi News / Morena / कोचिंग नहीं अय्याशी का अड्डा, संचालक के मोबाइल में मिले कई MMS…

ट्रेंडिंग वीडियो