धुएं के साथ शुरू हुई आग, लोगों में मची अफरातफरी
घटना सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के पुलिस अकादमी तिराहे के पास दोपहर करीब 1:30 बजे हुई। गुरहट्टी निवासी नरेंद्र कुमार स्कूटी से पेट्रोल भरवाकर लौट रहे थे। जैसे ही वह अकादमी तिराहे पर पहुंचे, स्कूटी से अचानक धुआं निकलने लगा। कुछ ही पलों में आग की लपटें उठने लगीं, जिसके बाद नरेंद्र कुमार ने तुरंत स्कूटी से कूदकर जान बचाई। राहगीरों ने बुझाने की की कोशिश, लेकिन स्कूटी जलकर राख
स्थानीय लोगों और राहगीरों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि स्कूटी पूरी तरह जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण सड़क पर कुछ देर के लिए ट्रैफिक बाधित हो गया। पुलिस ने यातायात को नियंत्रित कर स्थिति सामान्य की। आग लगने का कारण प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।