छह साल पहले हुई थी मुलाकात
कटघर क्षेत्र के मोहल्ला पीरजादा निवासी इफ्तिखार ने कोर्ट में दायर शिकायती पत्र में बताया कि करीब छह साल पहले उसकी मुलाकात असालतपुरा, थाना गलशहीद निवासी अलशिफा उजैर से हुई थी। दोनों में प्रेम संबंध हो गया। इफ्तिखार ने अपनी मां और बहन को अलशिफा के घर रिश्ता लेकर भेजा, लेकिन युवती के जीजा मोहम्मद शमीम और बहन रानी ने बिरादरी का हवाला देकर रिश्ता ठुकरा दिया और अभद्रता भी की।
युवती से बातचीत रही जारी, लाखों रुपये दिए
अलशिफा ने कहा कि वह अपने परिवार को मना लेगी। इसके बाद बातचीत मोबाइल पर चलती रही। इस दौरान इफ्तिखार ने उसे करीब 5 लाख रुपये नगद और ऑनलाइन दे दिए। जब युवती के परिजन नहीं माने, तो इफ्तिखार की मां ने उसका रिश्ता कहीं और तय कर दिया।
ब्लैकमेलिंग की शुरुआत, मारपीट और धमकी
इफ्तिखार का आरोप है कि रिश्ता तय होने के बाद अलशिफा, उसके जीजा और बहन ने उसे हर्बल पार्क बुलाया, जहां शमीम के तीन साथी भी मौजूद थे। वहां अलशिफा ने 15 लाख रुपये की मांग की और धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो वह दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसा देगी। विरोध करने पर शमीम और उसके साथियों ने युवक के साथ मारपीट की।
निकाह के बाद किया फोटो वायरल, शादी तुड़वाने की साजिश
मारपीट के बाद युवती ने पुलिस बुला ली। थाने में बदनामी के डर से युवक ने रुपये देने का वादा कर दिया। बाद में युवक की शादी कहीं और हो गई, लेकिन अलशिफा के जीजा ने उसके ससुराल पहुंचकर पुरानी तस्वीरें दिखा दीं, जिससे उसका निकाह टूट गया।
कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज
पीड़ित युवक ने बताया कि जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, तो उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर कटघर थाने में अलशिफा, उसकी बहन रानी, जीजा मोहम्मद शमीम और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने पुष्टि की कि कोर्ट के निर्देश पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।