scriptUP News: हार्ट अटैक के बाद अनियंत्रित हुई गाड़ी, पुलिसकर्मियों ने CPR देकर इस तरह बचाई जिंदगी | Policemen saved his life by giving CPR in moradabad UP | Patrika News
मुरादाबाद

UP News: हार्ट अटैक के बाद अनियंत्रित हुई गाड़ी, पुलिसकर्मियों ने CPR देकर इस तरह बचाई जिंदगी

UP News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के पास एक ओमनी वैन चालक को चलती गाड़ी में हार्ट अटैक आ गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर और स्कूटी से टकरा गया।

मुरादाबादJul 16, 2025 / 08:28 pm

Mohd Danish

Policemen saved his life by giving CPR in moradabad UP

UP News: हार्ट अटैक के बाद अनियंत्रित हुई गाड़ी | Image Source – Social Media

UP News In Hindi Today: यूपी के मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के गेट नंबर-3 पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक ओमनी वैन चालक को चलती गाड़ी में अचानक हार्ट अटैक आ गया और वाहन डिवाइडर से टकरा गया। हादसे के बाद मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए चालक को सीपीआर (CPR) दिया और उसकी जान बचा ली।

चलती गाड़ी में आया अटैक, डिवाइडर से जा टकराई वैन

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ओमनी वैन पर लॉ कॉलेज का प्रचार बोर्ड लगा हुआ था और वह रेलवे स्टेशन के गेट नंबर-3 के पास से गुजर रही थी। तभी अचानक वाहन अनियंत्रित हो गया और तेज रफ्तार में डिवाइडर से जा टकराया। गाड़ी ने एक स्कूटी को भी टक्कर मार दी, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई।

चालक मिला बेहोश, पुलिस ने संभाली स्थिति

हादसे के बाद जब लोग गाड़ी की तरफ दौड़े तो देखा कि चालक बेहोश था। लोगों ने उसे होश में लाने की कोशिश की, लेकिन हालत बिगड़ती जा रही थी। तभी ड्यूटी पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी कांस्टेबल राजपाल और सोनवीर सिंह तुरंत पहुंचे। दोनों ने चालक को गाड़ी से बाहर निकाला और सड़क किनारे ही CPR देना शुरू किया।

सीपीआर से लौटी सांसें, समय पर पहुंचाया अस्पताल

करीब डेढ़ मिनट तक CPR देने के बाद चालक के शरीर में हरकत दिखी और धीरे-धीरे उसकी सांसें सामान्य होने लगीं। इसके तुरंत बाद उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि अगर समय रहते CPR न दिया गया होता तो उसकी जान नहीं बच पाती।

पुलिसकर्मियों की बहादुरी पर मिली सराहना

इस बहादुरी के बाद दोनों पुलिसकर्मियों की हर तरफ सराहना हो रही है। स्थानीय लोगों ने उनकी सूझबूझ और तत्परता की तारीफ की। मामले की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दोनों पुलिसकर्मियों को पांच-पांच हजार रुपये नकद इनाम देकर सम्मानित किया।

पुलिस की अपील: सीखें CPR, बचा सकते हैं जान

पुलिस अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि सभी यातायात नियमों का पालन करें और सड़क पर सतर्कता बरतें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हर नागरिक को CPR जैसी प्राथमिक चिकित्सा तकनीक सीखनी चाहिए, क्योंकि समय पर की गई ऐसी कार्रवाई किसी की जान बचा सकती है।

Hindi News / Moradabad / UP News: हार्ट अटैक के बाद अनियंत्रित हुई गाड़ी, पुलिसकर्मियों ने CPR देकर इस तरह बचाई जिंदगी

ट्रेंडिंग वीडियो