scriptमुरादाबाद में भीषण सड़क हादसा! टोल प्लाजा के पास तीन बसों की टक्कर, चालक घायल, यात्रियों में मचा हड़कंप | moradabad bus accident three buses collide toll plaza driver injured | Patrika News
मुरादाबाद

मुरादाबाद में भीषण सड़क हादसा! टोल प्लाजा के पास तीन बसों की टक्कर, चालक घायल, यात्रियों में मचा हड़कंप

Moradabad Bus Accident: मुरादाबाद में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर शुक्रवार सुबह तीन बसों की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में एक रोडवेज बस चालक घायल हो गया, जबकि यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

मुरादाबादAug 01, 2025 / 10:02 pm

Mohd Danish

moradabad bus accident three buses collide toll plaza driver injured

मुरादाबाद में भीषण सड़क हादसा! Image Source – Social Media

Moradabad Bus Accident News Today: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में शुक्रवार सुबह दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। मूंढापांडे थाना क्षेत्र के नियामतपुर इकरोटिया टोल प्लाजा के पास तीन बसें आपस में भिड़ गईं, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे में एक रोडवेज बस के चालक के सिर में गंभीर चोट आई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, बसों में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई, हालांकि गनीमत रही कि किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई।

संबंधित खबरें

हादसे में शामिल बसें: दो रोडवेज और एक प्राइवेट बस

घटना शुक्रवार सुबह की है, जब दिल्ली से सवारियां लेकर शाहजहांपुर जा रही रोडवेज की एक बस नियामतपुर इकरोटिया टोल प्लाजा पर खड़ी थी। बस में करीब 22 यात्री सवार थे। इसी दौरान उसी के आगे एक प्राइवेट बस भी पहले से खड़ी थी। टोल प्लाजा पर वाहनों की लंबी कतार के कारण दोनों बसें रुकी हुई थीं।
इसी दौरान पीछे से तेज़ रफ्तार में आ रही बरेली डिपो की वातानुकूलित जनरथ बस ने पहले फिरोजाबाद डिपो की एक अन्य रोडवेज बस को टक्कर मारी और फिर वह शाहजहांपुर डिपो की खड़ी बस से जा भिड़ी।

ड्राइवर का सिर शीशे से टकराया, आई गंभीर चोट

हादसा इतना जबरदस्त था कि शाहजहांपुर डिपो की बस के चालक रामवीर सिंह का सिर आगे शीशे से टकरा गया, जिससे उनका सिर फट गया और खून बहने लगा। घायल चालक को तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा पास के अस्पताल में इलाज के लिए भिजवाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, चालक के सिर में पांच टांके लगे हैं।

झटकों से यात्री सीटों से गिर, मचा कोहराम

हादसे की भयावहता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद तीनों बसों में सवार यात्री अपने-अपने स्थानों से गिर पड़े और चीख-पुकार मच गई। शाहजहांपुर डिपो की बस में 22 यात्री, प्राइवेट बस में करीब 45 से अधिक लोग, और एसी जनरथ बस में लगभग 20 यात्री सवार थे।
हालांकि, राहत की बात यह रही कि अधिकांश यात्रियों को केवल हल्की चोटें आईं, लेकिन मानसिक रूप से सभी यात्री बुरी तरह घबरा गए।

तेज़ रफ्तार और टोल पर वाहनों की कतार

घटना स्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों और बस परिचालक आदर्श कुमार के अनुसार, टोल प्लाजा पर पहले से गाड़ियों की लंबी लाइन लगी हुई थी। इसी बीच तेज़ गति में पीछे से आई जनरथ बस ने पहले एक रोडवेज और फिर शाहजहांपुर डिपो की खड़ी बस को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि शाहजहांपुर डिपो की बस आगे खड़ी प्राइवेट बस से जा टकराई। इस कारण तीनों बसों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

पुलिस की तत्परता से घायलों को मिला समय पर इलाज

हादसे के तुरंत बाद मूंढापांडे थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति को संभाला। सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के लिए भिजवाया गया। पुलिस ने ट्रैफिक को भी व्यवस्थित करते हुए हाईवे पर जाम की स्थिति को नियंत्रण में लिया।

Hindi News / Moradabad / मुरादाबाद में भीषण सड़क हादसा! टोल प्लाजा के पास तीन बसों की टक्कर, चालक घायल, यात्रियों में मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो